स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में घायल अपराधी की हालत बिगड़ी, रेफर

सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के उखई पूरब पट्टी में 3 नवंबर की रात एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:37 PM (IST)
स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में घायल अपराधी की हालत बिगड़ी, रेफर
स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में घायल अपराधी की हालत बिगड़ी, रेफर

सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के उखई पूरब पट्टी में 3 नवंबर की रात एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए दो अपराधियों में एक की हालत अचानक रविवार को बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों ने इसकी सूचना संबंधित थाना को दी। सूचना मिलते ही सराय ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों द्वारा रेफर किए जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। बता दें कि सराय ओपी के उखई पूरब पट्टी गांव के समीप 3 नवंबर की देर शाम एक आभूषण व्यवसायी से चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। भागने के क्रम में व्यवसायी द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया था, पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की पिटाई से दोनों घायल हो गए थे।

हालांकि पुलिस ने पिटाई की बात से इन्कार करते हुए अपराधियों के बाइक से गिरकर घायल होने की बात कही थी।

chat bot
आपका साथी