सीएम को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्ति के बाद सत्यापन को लेकर कई बार आवेदक द्वारा चक्कर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:03 PM (IST)
सीएम को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
सीएम को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

सिवान। विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्ति के बाद सत्यापन को लेकर कई बार आवेदक द्वारा चक्कर लगाया गया, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षुब्ध पीड़ित ने अब सीएम से इस मामले में गुहार लगाई है। मैरवा के इंग्लिश गांव निवासी खालिद अली खां द्वारा मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है। आवेदक ने बताया कि उसने मगध विश्वविद्यालय से इंजीनिय¨रग से बीएससी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में वर्ष 2006 में उत्तीर्ण की। इसके बाद 2017 में इथोपिया स्थित मेटू विश्वविद्यालय में लेक्चरर के पद पर इनका चयन किया गया। उसके बाद इनको मगध विश्वविद्यालय से अपने सर्टिफिकेट का सत्यापन कराने को मेटू विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कहा गया। कई बार प्रयास करने के बावजूद भी जब कोई सुनवाई नहीं की गई पीड़ित ने थक हारकर मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। आवेदक ने बताया कि अगर 10 दिनों के अंदर उनके सर्टिफिकेट का सत्यापन नहीं कराया गया तो उनको कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी