टूटने लगी कोरोना संक्रमण की चेन, 444 संक्रमित अबतक हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना संक्रमण पर इम्युनिटी का आक्रमण जारी है। इस कारण काफी तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। गुरुवार को जिले में 32 नए संक्रमित मिले जबकि इससे कई गुणा अधिक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 11:20 PM (IST)
टूटने लगी कोरोना संक्रमण की चेन, 444 संक्रमित अबतक हुए स्वस्थ
टूटने लगी कोरोना संक्रमण की चेन, 444 संक्रमित अबतक हुए स्वस्थ

जासं, सिवान : जिले में कोरोना संक्रमण पर इम्युनिटी का आक्रमण जारी है। इस कारण काफी तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। गुरुवार को जिले में 32 नए संक्रमित मिले, जबकि इससे कई गुणा अधिक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए।

जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 76 लोगों ने कोरोना को मात दिया। अबतक जिले में 444 मरीज पूरी तरह से संक्रमण की चेन तो तोड़ने में कामयाब हो चुके हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक जिले में 690 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 241 हो गई है। जो भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें शहर व सदर प्रखंड के सबसे ज्यादा है और अधिकांश संक्रमित युवा हैं। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व बुधवार को 37 तथा मंगलवार को 44 नए मरीज मिले थे। अबतक जितने भी कोरोना संक्रमित लोग मिले थे सभी को जरूरी सलाह देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। प्रखंड- स्वस्थ हुए -कुल स्वस्थ हुए - संक्रमितों की संख्या

आंदर - 2 - 3 - 2

बड़हरिया 4 13 14

बसंतपुर 4 19 21

भगवानपुर हाट 7 24 14

दरौली 1 9 5

दारौंदा 7 24 13

गोरेयाकोठी 1 5 1

गुठनी 0 3 4

हसनपुरा 0 5 5

हुसैनगंज 3 13 7

जीरादेई 0 2 5

लकड़ी नबीगंज 6 25 10

महाराजगंज 8 16 12

मैरवा 5 26 13

नौतन 1 2 1

पचरुखी 0 19 9

रघुनाथपुर 6 35 17

सिसवन 1 3 4

सिवान 20 198 84

chat bot
आपका साथी