काले बादलों ने ललचाया, हल्की बारिश से थोड़ी राहत

सिवान । जिले में गत दिनों मौसम बदलने से बढ़े तापमान में कुछ कमी आई है। जिससे लोग राहत की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 03:02 AM (IST)
काले बादलों ने ललचाया, हल्की बारिश से थोड़ी राहत
काले बादलों ने ललचाया, हल्की बारिश से थोड़ी राहत

सिवान । जिले में गत दिनों मौसम बदलने से बढ़े तापमान में कुछ कमी आई है। जिससे लोग राहत की सांस ले रहे है। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादलों का मंडराना शुरू था हल्की हल्की पुरवा हवा भी चल रही थी। काले बादलों को देख लोग बारिश के लिए ललच भी रहे थे लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को निराशा ही हाथ लगी। हालांकि दोपहर में थोड़ी देर के लिए हल्की बारिश हई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इधर किसानों में बादल देखने के बाद बारिश होने की उम्मीद जग गई लेकिन इस पर पानी फिर गया जिससे उनकी ¨चता बढ़ने लगी है।

धान की रोपाई पानी के अभाव में बाधित होने लगी है। कुछ किसान अपने निजी पंपसेट के सहारे धान की रोपाई कर रहे हैं। लेकिन अधिकतर किसान बारिश की बांट जोह रहे है। इधर मौसम विभाग द्वारा बारिश होने से संबंधित कोई संभावना व्यक्त नहीं की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश नहीं होने पर तत्काल डीजल अनुदान का वितरण होगा। उन्होंने किसानों को बारिश नहीं होने की स्थिति में कम अवधि के धान की रोपाई करने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी