मेरे पति की हत्या पर राजनीति ना करें : आशा रंजन

सिवान: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने पप्पू यादव द्वारा सोमवार को मीडिया में दिए गए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 12:29 AM (IST)
मेरे पति की हत्या पर राजनीति ना करें : आशा रंजन
मेरे पति की हत्या पर राजनीति ना करें : आशा रंजन

सिवान: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने पप्पू यादव द्वारा सोमवार को मीडिया में दिए गए बयान कि वे शहाबुद्दीन के परिवार के साथ खड़े हैं, पर आपत्ति जताते हुए पप्पू यादव से यह सवाल किया है कि वे किसके साथ हैं। क्या वे उनके पति के हत्या के आरोपितों के साथ हैं या फिर उस परिवार के साथ जिसकी मासूम बेटी की परवरिश और शिक्षा का जिम्मा लिया था। आशा रंजन ने दैनिक जागरण को बताया कि पप्पू यादव का इस तरह से बयान देना उनकी समझ से परे हैं। वे अपना रुख स्पष्ट करें कि वे उनके पति की हत्या के आरोपितों के परिवार के साथ हैं तो फिर उस समय उनके पास क्यों आए थे। अगर यही करना है तो मेरी पति की हत्या पर राजनीति ना की जाए। आशा रंजन ने यह भी कहाकि घटना के बाद जब वह पहली बार उनके घर आए थे उसके बाद आज तक पप्पू यादव ने फिर से कभी संपर्क तक नहीं किया ना ही किसी तरह की आर्थिक या कोई अन्य सहायता दी। और जब सोमवार को सिवान आए तो प्रतापपुर पहुंच कर मेरे पति की हत्या के आरोपितों के साथ खड़े होने की बात कही। क्या उन्हें राजदेव रंजन का परिवार याद नहीं आया। बता दें कि यूसुफ की हत्या के बाद सोमवार को पप्पू यादव प्रतापपुर पहुंचे थे। यहां यूसुफ के परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने हिना शहाब के साथ मुलाकात की थी और मीडिया में यह बयान दिया था कि वे शहाबुद्दीन के परिवार के साथ खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी