दो बैंकों के खाते से निकाले गए 1.16 लाख

सिवान। बैंक आफ इंडिया के दो ग्राहकों के खाते से 1.16 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गई है

By Edited By: Publish:Fri, 10 Feb 2017 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 10 Feb 2017 11:38 AM (IST)
दो बैंकों के खाते से निकाले गए 1.16 लाख
दो बैंकों के खाते से निकाले गए 1.16 लाख

सिवान। बैंक आफ इंडिया के दो ग्राहकों के खाते से 1.16 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गई है। इस संदर्भ में मैरवा थाने में दो लोगों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला बैंक ऑफ इंडिया शाखा तितरा और मैरवा एटीएम से जुड़ा है। छोटकामांझा के राजेश कुमार राम के खाते से 23 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। यह निकासी पांच फरवरी की शाम पांच बजे आसपास गई है।

सात मिनट के अंदर चार बार में यह राशि निकाली गई है। दरौली थाना के डरैली मठिया के सत्य कुमार बैठा के खाते से भी 96 हजार 205 रुपये की फर्जी निकासी हुई है। इनके खाते से ऑनलाइन खरीदारी की गई है। यह खरीदारी भी तीन बार 25-25 हजार फिर 20 हजार और 1205 रुपये से की गई है। सत्यप्रकाश ने बताया कि बीते 10 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकासी की थी । उसके बाद उनके खाते से फर्जी निकासी की गई है।

chat bot
आपका साथी