पेंशन वितरण में अनिमितता का आरोप

सिवान। आंदर प्रखंड के सहसरांव पंचायत में 22, 23 व 25 अप्रैल को पंचायत सरकार भवन पर व कंधपाकड

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 05:15 PM (IST)
पेंशन वितरण में अनिमितता का आरोप

सिवान। आंदर प्रखंड के सहसरांव पंचायत में 22, 23 व 25 अप्रैल को पंचायत सरकार भवन पर व कंधपाकड़ में पंचायत सचिव राजमंगल यादव द्वारा पेंशन का वितरण किया गया जिसमें 10 प्रतिशत पेंशन वितरण नही किए गए हैं। जिसके चलते पेंशन से वंचित पेंशनधारी काफी नाराज हैं। पेंशनधारियों ने बताया कि एक तो 9 माह बाद पेंशन वितरण का कार्य भी चालू हुआ। लेकिन 7 माह का पेंशन दिया जा रहा है। उसमें भी सभी को पेंशन नहीं दिया जा रहा है। पेंशनधारियों ने कहा कि पेंशन के लिए हमलोग प्रखंड का भी चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं। कई पेंशनधारियों ने बताया कि हम लोगों का पासबुक स्वीकृत कर दे दिया गया है, लेकिन सूची में नाम प्रखंड के कर्मचारियों की लापरवाही से नही जोड़ा गया है। जब हमलोग पंचायत सचिव से पेंशन मांगते है तो यह कहकर भगा देते हैं कि तुम्हारा नाम सूची में नहीं है, इसलिए पेंशन नहीं दिया जाएगा। पंचायत सचिव द्वारा पेंशन मनमाने ढंग से किया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य कुमार साह ने बताया कि जिन पेंशनधारी का नाम सूची में छूट गया है उसे जल्द जोड़ कर पेंशन दिया जाएगा। प्रखंड के 11 पंचायतों में अगर यह सूचना मिलती है की पंचायत सचिव व दूसरा कोई भी कर्मचारी पेंशन में गड़बड़ी करेगा उस पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी। अभी तक मुझे किसी भी पंचायत से कोई पेंशन से संबंधित शिकायत की लिखित सूचना नहीं मिली है। अगर कोई देता है तो उसपर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

..

chat bot
आपका साथी