महिला आरक्षी की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, सांत्वना देने वालों की लगी भीड़

सिवान। थाना क्षेत्र के हुजहुजीपुर निवासी त्रिलोकीनाथ पाठक की पुत्री व महिला आरक्षी सविता पाठक की पटन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 04:45 PM (IST)
महिला आरक्षी की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, सांत्वना देने वालों की लगी भीड़
महिला आरक्षी की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, सांत्वना देने वालों की लगी भीड़

सिवान। थाना क्षेत्र के हुजहुजीपुर निवासी त्रिलोकीनाथ पाठक की पुत्री व महिला आरक्षी सविता पाठक की पटना में गुरुवार की संध्या हुई मौत के बाद शुक्रवार की देर रात गांव में शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गांव में गमगीन माहौल हो गया था। शनिवार को महिला सिपाही सविता पाठक का दाह संस्कार किया गया। इसके बाद रविवार को भी परिजन एवं गांव में शोक का माहौल है। सविता पाठक के वियोग में कई घरों में भोजन भी नहीं बन रहे हैं। लोग शोक में डूबे हुए हैं। सभी सविता पाठक के कुशल व्यवहार की चर्चा करते नहीं थक रहे। इधर सविता के परिजनों को सांत्वना देने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । शनिवार की देर संध्या अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी ¨टकू ने सविता पाठक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। सांत्वना देने वालों में योगेंद्र यादव,पवन पांडेय, संजय यादव, धीरज ¨सह, उपेंद्र यादव, मिथलेश यादव, नीरज ¨सह, बृजमोहन यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी