सिवान में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार

सिवान । गोपालगंज जिले के सब जज के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार व मारपीट की घट

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 03:06 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 03:06 AM (IST)
सिवान में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार

सिवान । गोपालगंज जिले के सब जज के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार व मारपीट की घटना का विरोध करते हुए जिले के सभी अधिवक्ताओं में रोष दिखा। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए उनपर कार्यवाई करने की मांग की। इस दौरान कोर्ट में कोई भी कार्य नहीं हुआ। बताते चले कि गुरूवार को गोपालगंज के सब जज वन प्रभुनाथ प्रसाद के साथ पुलिस कर्मियों ने दु‌र्व्यवहार करते हुए मारपीट की। इस घटना के बाद गोपालगंज के साथ सिवान जिले के भी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। शुक्रवार की सुबह न्यायालय खुलने पर संघ अध्यक्ष दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संघ भवन में अधिवक्ताओं ने बैठक कर कार्य का बहिष्कार का निर्णय लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। उनका कहना था कि जिला प्रशासन शीघ्र इस दिशा में ठोस कदम उठाए। साथ ही इसका भी ख्याल करे कि भविष्य में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति न हो। उन्होंने ने शीघ्र दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बैठक में संघ सचिव शंभू दत्त शुक्ला, पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू, श्रीकांत मणि तिवारी, अजय कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, कमल किशोर सिंह, भूपेश पांडेय, जीवनाथ पाठक, मोहन सिंह, मो. खलील, मो. कलीमुल्लाह, कुमार रजनीश, सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी