एसपी से शिकायत करने पहुंची महिला को पुलिस ने रोका

जासं, सिवान : नगर थाना क्षेत्र के नई किला निवासी मुन्नी खातून सहित परिवार के अन्य सदस्य मंगलवार को स

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:20 AM (IST)
एसपी से शिकायत करने पहुंची महिला को पुलिस ने रोका
एसपी से शिकायत करने पहुंची महिला को पुलिस ने रोका

जासं, सिवान : नगर थाना क्षेत्र के नई किला निवासी मुन्नी खातून सहित परिवार के अन्य सदस्य मंगलवार को समाहरणालय स्थित एसपी के कक्ष में अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा मकान बनाए जाने की शिकायत को लेकर पहुंचे थे। अभी पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे ही थे पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसी बीच नगर थाना इंस्पेक्टर वहां पहुंचे और मामले की पड़ताल की। पीड़ित महिला ने नई किला के कुछ लोगों सहित मुंशी मियां का नाम लेकर आरोप लगाया और कहाकि उनकी निजी जमीन के बगल में इन लोगों द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही मेरी जमीन पर भी कब्जा किया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस मामले में सारण कमिश्नर और डीआइजी की बैठक के कारण पीड़िता को एसपी से मिलने पर रोक लगाते हुए टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने थाने में आवेदन देने को कहा। टाउन इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता यहां बिना किसी आवेदन के पहुंची हुई थी। उन्हें थाने पहुंच कर आवेदन देने को कहा गया है। मामले की जांच करने के बाद ही कुछ भी बताया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी