2200 बच्चों का बनाना है आधार कार्ड बने 250 के कार्ड

सिवान । महाराजगंज प्रखंड एवं नगर पंचायत के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं आधार कार्ड ब

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:41 PM (IST)
2200 बच्चों का बनाना है आधार कार्ड बने 250 के कार्ड

सिवान । महाराजगंज प्रखंड एवं नगर पंचायत के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं आधार कार्ड बनाने का कार्य सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय में हो रहा है, लेकिन आधार कार्ड बनने की धीमी रफ्तार के चलते सभी बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन सकता है। अब मात्र 2 दिन शेष बच गया है। अभी तक लगभग 250 बच्चों का ही आधार कार्ड बन सका है जबकि 2200 बच्चों का आधार कार्ड बनाना है। जब से सरकार ने यह घोषणा कि है कि छात्रवृत्ति की राशि हो या पोशाक राशि या साइकिल राशि सबके लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके लिए सरकार ने सभी प्रखंडों के एक उच्च विद्यालय में सेंटर बनाया है। लेकिन उस सेंटर कर आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी इतनी न धीमी कार्य कर रही है जिससे सभी बच्चों का आधार कार्ड बनना मुश्किल लग रहा है। अधिकांश बच्चों प्राइवेट जगह पर अपना आधार कार्ड बना रहे है। इधर बीडीओ रवि कुमार ने बुधवार को सिहौता बंगरा उच्च विघालय सेन्टर पर पहुंच कर आधार कार्ड बना रहे कंपनी के कर्मी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिये। बीडीओ ने कहा कि 30 सितम्बर के बाद फिर अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। इस सेंटर पर विद्यालय के बच्चों के लावा पेंशनधारियों एवं आम लोगों का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी