छात्राओं में विभिन्न मद की राशि बंटी

सिवान । दारौंदा व बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 06:04 PM (IST)
छात्राओं में विभिन्न मद की राशि बंटी

सिवान । दारौंदा व बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि दी गई। इस दौरान उन्हें नसीहत दिया गया कि जिस मद में राशि दी जा रही है उसी मद में खर्च करें।

दारौंदा प्रखंड के चार पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण बच्चों के बीच किया गया, परन्तु कई विद्यालयों में वर्ग तीन, चार एवं पाच के बच्चों की पोशाक राशि नहीं आने के कारण छात्रों एवं अभिभावकों का रोष शिक्षकों को झेलने पड़े। उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद, वरीय साधनसेवी अवधकिशोर प्रसाद एवं प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार, नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला में संकुल समन्वयक उमेश सिंह एवं प्रधानाध्यापक भागमुनी कुमारी, मध्य विद्यालय करसौत में लेखापाल संजय कुमार, मुखिया रामकृष्ण सिंह एवं प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, राजकीय प्राथमिक कन्या करसौत में कमलकिशोर दास, नया प्राथमिक विद्यालय भोज छपरा में राजकुमार, नया प्राथमिक विद्यालय कंगाली छपरा में धर्मेन्द्र माझी, नया प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला में नाजरीन खातून, नया प्राथमिक विद्यालय भोउ छपरा में सत्येन्द्र महतो सहित चारों पंचायत में पोशाक एवं छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कई विद्यालय में राशि के अभाव में कही छात्रवृत्ति तो कही पोशाक तो कही दोनों राशि का वितरण हुई। जहां एक ही योजना की राशि वितरण करने में शिक्षकों को अमिभावको का रोष झेलने पड़ा।

वहीं बसंतपुर मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट यमुना बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिविर लगाकर साइकिल व पोशाक राशि वितरित की गई। वरीय शिक्षिका उर्मिला ने बताया कि कक्षा नौ के 184 छात्रों के बीच साइकिल और पोशाक राशि प्रति छात्रा 3500 तथा कक्षा दस के 196 छात्राओं के लिए एक हजार रुपये प्रति छात्राओं के बीच दिया गया। इस मौके पर बीईओ विनय शंकर दुबे, प्राचार्य वासुदेव राय, सरपंच माधुरी देवी, मंजीत मिश्रा, आभा किरण, किरणबाला, राम अयोध्या राय, मुंशीलाल प्रसाद, शैल गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी