धमकी मामले में सीओ ने दिए प्राथमिकी के आदेश

सिवान। प्रखंड के हलका नंबर पांच के राजस्व कर्मचारी नागेन्द्र सिंह के मोबाइल पर 27 जून की सुबह आठ बजे

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 07:10 PM (IST)
धमकी मामले में सीओ ने दिए प्राथमिकी के आदेश

सिवान। प्रखंड के हलका नंबर पांच के राजस्व कर्मचारी नागेन्द्र सिंह के मोबाइल पर 27 जून की सुबह आठ बजे जान से मारने की धमकी का फोन आने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी ने इसकी शिकायत सीओ बृजबिहारी कुमार से की। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला कि मोबाइल नंबर थाना क्षेत्र के पंजवार निवासी जय प्रकाश सिंह का है जिसे केरोसिन कूपन के वितरण का जिम्मा मिला है। इस मामले में सीओ ने रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। सीओ ने बताया कि हल्का नंबर पांच में निखती कला व पंजवार आता है, जिसमें नागेन्द्र सिंह को निखती कला में कूपन वितरण की जिम्मा मिला है। कूपन के मामले में इनका पंजवार से कोई लेना देना नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला थाना में सीओ के आवेदन के साथ आया है इस पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी