वसूली को ले व्यवसाईयों ने किया हंगामा

संसू, हुसैनगंज (सिवान) : अंचल कार्यालय पर बंदोबस्ती में हो रही वसूली को ले बुधवार को व्यवसायियों ने

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 06:03 PM (IST)
वसूली को ले व्यवसाईयों ने किया हंगामा

संसू, हुसैनगंज (सिवान) : अंचल कार्यालय पर बंदोबस्ती में हो रही वसूली को ले बुधवार को व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया। व्यवसायियों का आरोप था कि हुसैनगंज हाट बाजार बंदोबस्ती एक कट्ठा दो धूर है लेकिन स्थानीय प्रशासन से मिलकर वहां के ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। लोगों का आरोप था कि बंदोबस्ती की पैमाइश के आधार पर एक कट्ठा दो धूर जमीन के अलावे भी निजी दुकानदारों को केस में फंसाने की धमकी देकर कौड़ी की उगाही की जा रही है। प्रदर्शन का नेतृत्व हाट बाजार व्यवसायी सचिव मो. मुस्लिम ने किया। लोगों का कहना था कि प्रशासन पर इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो हमलोग बंदोबस्त बाजार को छोड़कर निजी जमीन पर हाट बाजार लगाने को मजबूर होंगे। व्यवसायियों ने सीओ से मिलकर इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद व्यवसायी संघ का पांच सदस्यीय टीम सीओ राकेश रंजन से मिलकर अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शीघ्र निदान नहीं होने पर संघ के माध्यम से आंदोलन करने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी