हवन कुंड की खुदाई में मिला प्राचीन पत्थर

संसू, जीरादेई (सिवान) : प्रखंड के मुईयागढ़ पर होनेवाले शतचंडी महायज्ञ का हवन व वेदी का निर्माण बुधव

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 06:25 PM (IST)
हवन कुंड की खुदाई में मिला प्राचीन पत्थर

संसू, जीरादेई (सिवान) : प्रखंड के मुईयागढ़ पर होनेवाले शतचंडी महायज्ञ का हवन व वेदी का निर्माण बुधवार को आरंभ हो गया। बनारस के आचार्य लक्ष्मीनीधि के द्वारा वेदी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि हवन कुंड खोदने के क्रम में गढ़ से प्राचीन पत्थर व चांदी का सिक्का मिला। ग्रामीण अभय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी यहां कई चीजें मिल चुकी हैं। यह पत्थर यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। गत वर्ष यहां 130 किलोग्राम का चक्की मिली थी। हवन निर्माण में विनय कुमार, गुड्डू सिंह, निर्भय सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी