चहारदीवारी निर्माण का विरोध, सड़क पर उतरे ग्रामीण

जासं, सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में एक जमीन की चहारदीवारी के निर्माण को अवैध बताते

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 06:53 PM (IST)
चहारदीवारी निर्माण का विरोध, सड़क पर उतरे ग्रामीण

जासं, सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में एक जमीन की चहारदीवारी के निर्माण को अवैध बताते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वे सड़क पर उतर आए और सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ता के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए थाने की पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे एसडीओ व एएसपी ने पहुंचकर कागजात देखा और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

ग्रामीणों का कहना था कि टड़वा गांव में मुख्य सडक से सटे एक बड़े भू-भाग पर सोमवार से बेनसार के एक व्यक्ति ने बाउंड्री करानी शुरू की है। लोगों का कहना था कि यह जमीन दाढ़ी बाबा को दान में मिली थी। वहां कालेज खोलना था। खाली होने पर लोग इसका इस्तेमाल खलिहान आदि के रूप में करते हैं। लोगों का कहना था कि बाऊंड्री कराने वाले ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करा ली है। इसे लेकर सोमवार को भी हंगामा हुआ था। लोगों ने निर्माण कार्य रोकने का आग्रह किया लेकिन बात नहीं बनी। मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से निर्माण शुरू हुआ तो मंगलवार की सुबह घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। इसके बाद सिवान-गोपालगंज मुख्य पथ पर आवागमन अवरूद्ध कर दिया। घंटों कोई नहीं पहुंचा जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर एएसपी अशोक कुमार सिंह व एसडीओ दुर्गेश कुमार वहां पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनी। एक पक्ष का कहना था कि नदी तट के किनारे स्थित भू-भाग का इस्तेमाल श्मशान घाट के रूप में किया जाता है। फर्जी तरीके से इस जमीन को निर्माणकर्ता ने अपने नाम करा लिया और थाने के सहयोग से इस पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि जमीन उन्होंने खरीदी है और कोई अवैध कब्जा नहीं हो रहा है। कागज के हिसाब से ही बाउंड्री कराया जा रहा है। देर शाम अधिकारी दोनों पक्षों के साथ बैठक मामले की जांच कर रहे है।

chat bot
आपका साथी