15 वर्षो बाद बढ़ेगा ललित बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क

जासं, सिवान : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को चेयरमैन बबलू चौहान की अध्यक्षता में नप सभागार में सं

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 07:21 PM (IST)
15 वर्षो बाद बढ़ेगा ललित बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क

जासं, सिवान : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को चेयरमैन बबलू चौहान की अध्यक्षता में नप सभागार में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए शहीद सराय सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। अब यहां पर मार्केट बनाने का निर्माण होगा। इसी क्रम में बोर्ड में ललित बस स्टैंड में खड़े होने वाले वाहनों के शुल्क में बढ़ोतरी की है जो 1 अप्रैल 2015 से लागू होगी।

बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि 15 वर्षो के बाद बस स्टैंड के पार्किंग शुल्क में वृद्धि की गई है। नये निर्धारित दर के अनुसार, बस के लिए पहले 40 रूपये लिया जाता था अब सौ रूपये लिया जाएगा। इसी तरह 407 का पार्किंग दर 30 की जगह 50 रूपये, जीप के लिए 20 से 30 रूपये, टैम्पों के लिए 10 से बढ़ाकर 15 रूपये कर दिया गया है। यह दर एक अप्रैल 2015 से लागू किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने बताया कि शहीद सराय स्थित सब्जी मंडी के स्थान पर बड़ा मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें सब्जी बाजार के साथ-साथ अन्य दुकानें भी रहेगी। बैठक में उप सभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, शाह आलम, अभिनव श्रीवास्तव उर्फ रानू, रोमा खातुन, संतोष यादव, रविन्द्र यादव, शीला वर्मा, धनंजय सिंह, अविनाश सिंह, अब्दुल खालिद, कांति देवी आदि वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी