सिवान अधिवक्ता संघ को मिले डेढ़ लाख

जासं, सिवान : अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को वातानुकूलित मीटिंग हाल निर्माण में दानदाताओं के सम्म

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 11:25 AM (IST)
सिवान अधिवक्ता संघ को मिले डेढ़ लाख

जासं, सिवान : अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को वातानुकूलित मीटिंग हाल निर्माण में दानदाताओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह शामिल हुए। समारोह में दान देने वाले अधिवक्ताओं में ललन मिश्रा, जगदीश मिश्र, मनोरंजन प्रसाद, नवेन्दु शेखर दीपक ने 25 हजार रुपये नगद व चेक के रूप में वहीं प्रो. रामचन्द्र सिंह ने भी 25 हजार रुपये का चेक तो जगदीश प्रसाद सिंह ने अपनी बची एक हजार रुपये का चेक मुख्य अतिथि को सौंपे, जहां मुख्य अतिथि ने सभी नगद व चेक को सचिव शंभूदत्त शुक्ला को सौंप दिया। संयुक्त सचिव राजू कुमार मिश्र ने सभी दानदाताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं महासचिव ने बुके देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया। संघ अध्यक्ष ने डीएम के कार्याें की सराहना करते हुए आधार कार्ड बनाने का कार्य संघ परिसर में करने की मांग की। डीएम ने जन सहयोग से चल रहे निर्माण कार्य की प्रशंसा की। वहीं महासचिव को सिवान के मालवीय की उपाधि दी। समारोह में अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, तारकेश्वर शर्मा, घनश्याम तिवारी, केदारनाथ चतुर्वेदी, राजीव रंजन, कमल किशोर सिंह, अविनाश कुमार व विजय कुमार दुबे सहित सैकड़ों सदस्य शामिल थे। वहीं सभा का संचालन राजू कुमार मिश्र ने की।

chat bot
आपका साथी