हसनपुरा में डकैती के दौरान फायरिंग, एक की मौत

संसू, हसनपुरा (सिवान): एमएचनगर थाना क्षेत्र के दपनी गांव में मंगलवार की देर रात एक दर्जन से अधिक हथि

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:52 PM (IST)
हसनपुरा में डकैती के दौरान फायरिंग, एक की मौत

संसू, हसनपुरा (सिवान): एमएचनगर थाना क्षेत्र के दपनी गांव में मंगलवार की देर रात एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने एक घर पर धावा बोलकर एक घर में जमकर लूटपाट मचाई। इस दौरान गृहस्वामी की पिटाई की और परिजनों को बंधक बनाए रखा। आहट सुनकर जगे ग्रामीणों ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो भागते समय उन्होंने फायरिंग कर एक ग्रामीण को जख्मी कर दिया। इसके बावजूद गांव वालों ने उसे पकड़ कर जमकर धुना। बाद में उसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर गोली से घायल ग्रामीण को पटना रेफर किया गया है जबकि गृहस्वामी का इलाज जारी है।

बताते हैं कि थाना क्षेत्र के दपनी गांव निवासी उपेन्द्र महतो के घर एक दर्जन से अधिक अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे। 11 बजे तक घर के सभी सदस्य सो गए थे। अपराधियों में से तीन खिड़की के रास्ते छत पर चढ़कर आंगन में उतर गए। उनकी खटपट पर गृहस्वामी की नींद खुली तो बाहर का दरवाजा खोल आहट लेने लगा। इसी दौरान पहले से आंगन में उतरे व बाहर खड़े डकैतों ने उनपर हमला बोल दिया। चीखने की आवाज सुन घर के अन्य सदस्य जगे जिन्हें हथियार के बल पर बंधक बनाकर अपराधियों ने कमरों में रखा आभूषण, नगदी व लाखों रुपये का अन्य सामान उठा लिया। घर से निकलने के क्रम में अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए दो फायर किए। शोर मचाने व फायरिंग की आवाज सुन जगे ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया। भागने के क्रम में एक डकैत गिर गया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ना चाहा तो उसने गोली चला दी जो सीधे गोपीनाथ महतो के सीने में लगी। तब तक लोगों ने अपराधी को दबोच लिया और जमकर पीटा। इधर मौके पर पहुंची एमएचनगर थाने की पुलिस घायल गृह स्वामी के साथ ग्रामीण व अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई। खबर है कि भाग रहे अपराधियों ने अधिकतर सामान पास के खेत में फेंक दिया जिसे बरामद कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी