सिपाही भर्ती परीक्षा की रही गहमागहमी

जागरण संवाददाता, सिवान : जिले में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा की गहमागहमी रही। चुस्त दुरुस्त व्य

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:02 AM (IST)
सिपाही भर्ती परीक्षा की रही गहमागहमी

जागरण संवाददाता, सिवान : जिले में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा की गहमागहमी रही। चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के कारण न नकलचियों की दाल गली न कोई दूसरे के नाम पर परीक्षा देने की हिम्मत जुटा पाया। जिले के सभी 17 सेंटरों पर दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर सुबह-सुबह ही परीक्षार्थियों का हुजूम पहुंचने लगा था। बाहर से आए परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों से सेंटर का पता पूछते नजर आए।

समाहरणालय में बनाए गये कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी सेंटर पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पालियो की परीक्षा समाप्त हुई। उधर विधि व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए शहर में 20 सेक्शन फोर्स उपलब्ध कराए गये थेॉ जो शहर के सभी चौक चौराहों पर सुबह से ही तैनात थे। दूसरी पाली समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन पर देखी गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहरी परीक्षार्थी अपने अपने घरों को लौटने लगे। इसे लेकर स्टेशन व बस स्टैंड पर भारी गहमागहमी रही। दीपावली-छठ की भारी भीड़ में परीक्षार्थियों के हुजूम से ट्रेनों में जगह नहीं मिली और कई लोग अगली ट्रेन में जगह होने की उम्मीद में प्लेटफार्म पर बैठे रहे।

chat bot
आपका साथी