नप सफाई कर्मियों को मिली दोहरी खुशी

जासं, सिवान : दीपावली व छठ के पर्व के मौके पर नगर परिषद ने अपने सफाई कर्मी को खुशियों की सौगात दी है

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 01:04 AM (IST)
नप सफाई कर्मियों को मिली दोहरी खुशी

जासं, सिवान : दीपावली व छठ के पर्व के मौके पर नगर परिषद ने अपने सफाई कर्मी को खुशियों की सौगात दी है। शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में नप सफाई कर्मी ने अपने नियमित सफाई कर्मी को छठा वेतनमान का लाभ देने व संविदा पर तैनात सफाई कर्मी के वेतन में एक हजार की वृद्धि करने का निर्णय लिया। साथ ही होल्डिंग टैक्स कलेक्शन को आन लाइन करते हुए बीआरजीएफ योजना मद से शहर में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया।

नगर चेयरमैन बबलू चौहान की अध्यक्षता में आयोजित नगर परिषद बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर चेयरमैन ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मिति से नियमित सफाई कर्मी को छठे वेतनमान का लाभ देने तथा संविदा पर तैनात कर्मी के मानदेय को पांच हजार से बढ़ा छह हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने बताया कि अब होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में कोई दिक्कत नहीं होगी। बोर्ड ने आन लाइन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एजेंसी का हायर कर आन लाइन कलेक्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीआरजीएफ 2014-15 का वार्षिक योजना पारित किया गया। जिसमें बीआरजीएफ मद की राशि 1.80 लाख राशि का 50 प्रतिशत सफाई के लिए यंत्रों की खरीदारी व शेष राशि से शहर में वृद्धा आश्रम, रोड, नाले आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह पालिथिन के प्रयोग पर रोक लगाने, पूर्व में आवंटित दुकानों के किराये में वृद्धि, विभिन्न जगह कूड़ादान बनाने आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर उप सभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, वार्ड पार्षद धनंजय सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, इंतखाब आलम, अभिनव रानू, सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, नागेन्द्र तिवारी, खलिक अहमद, संतोष चौधरी, रोमा खातुन, रविन्द्र यादव, रंजना श्रीवास्तव, मोनू सिंह, रंगीला मांझी, आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी