अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी, सवार की मौत

संसू, गुठनी (सिवान) : यहां गुरुवार की देर शाम मेहरौना की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होक

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 01:04 AM (IST)
अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी, सवार की मौत

संसू, गुठनी (सिवान) : यहां गुरुवार की देर शाम मेहरौना की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक ट्रक में घुस गई जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

बतातें है कि थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी गिरधारी राम के पुत्र पंकज राम (26) गांव के ही अजय कुमार व सुरेन्द्र राम के साथ गुठनी चौराहे पर आ रहे थे। उनके ठीक आगे मेहरौना की तरफ से एक ट्रक गुठनी की तरफ से आ रहा था। लोगों का कहना है कि चौराहे पर पहुंचने से पहले पंकज ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक ट्रक में घुस गई। इस घटना में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय व सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने उसे प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बिहारी बुजुर्ग गांव में कोहराम मच गया। मृतक पंकज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी