मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 07:35 PM (IST)
मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि

जागरण संवाददाता, सिवान : गोपालगंज की छात्रा को सिवान से अगवा कर उसके साथ पांच दिनों तक गैंगरेप करने के मामले में मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात गोपालगंज में छापेमारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। नगर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अनूप श्रीवास्तव व राजेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बताते चले कि गोपालगंज की एक छात्रा का सिवान के दारोगा राय कालेज के पास से अपहरण कर पांच दिनों तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया था। घटना 23 जुलाई की है। 28 जुलाई को समस्तीपुर जीआरपी ने उसे बरामद कर रेलवे अस्पताल में प्राथमिक इलाज करा सिवान भेज दिया जहां सदर अस्पताल में उसका इलाज हुआ। छात्रा ने अपने बयान में रेप करने में अपने भाई के दो साले,चचेरा भाई और एक ग्रामीण को आरोपित किया था।

chat bot
आपका साथी