सम्पर्क क्रांति में एसी बोगी से वेंडर गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 07:53 PM (IST)
सम्पर्क क्रांति में एसी बोगी से वेंडर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिवान : रेलवे सुरक्षा बल छपरा के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके गुप्ता ने दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार सम्पर्क क्रांति की एसी 2 बोगी से पैंट्रीकार के वेंडर को चार बोतलबंद पानी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वेंडर शत्रुघ्न महतो रेल नीर की बजाए एक दूसरी कंपनी के नकली बोतल में पानी बेच रहा था। उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। श्री गुप्ता ने पैंट्रीकार कर्मियों को नियमविरूद्ध काम नहीं करने की कड़ी हिदायत दी। वे पूरे दलबल के साथ ट्रेन की जांच कर रहे थे। उन्होंने ट्रेन के छपरा से खुलते ही जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान ही ट्रेन की एस 6 व एस 8 बोगी से प्लास्टिक के दो ड्रम में रखे गये 324 बोतलबंद पानी बरामद कर जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार वेंडर को सिवान जंक्शन पर सिवान आरपीएफ को सौंप दिया गया। सिवान आरपीएफ प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेनों में यह अभियान अभी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी