सालाना उर्स पर रिक्शा चालक संघ करेगा चादर पोशी

By Edited By: Publish:Thu, 10 Apr 2014 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Apr 2014 07:50 PM (IST)
सालाना उर्स पर रिक्शा चालक संघ करेगा चादर पोशी

जागरण संवाददाता, सिवान : जंक्शन परिसर में गुरुवार को रिक्शा चालक मालिक संघ ने बैठक जिलाध्यक्ष श्रीमणी भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कर यह निर्णय लिया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी मौलाना साहेब के सालाना उर्स पर चादर पोशी करेगी। इसके लिए शहर के हाफीजी चौक, कसेरा टोली, स्टेशन रोड, रामराज्य मोड, रेलवे स्टेशन, सिसवन ढ़ाला, होते हुए चादर पोशी की जाएगी। बैठक में मो. इसरायल, अरुण सिंह, मो. आबिद, गुड्डू प्रसाद, विनय कुमार गुप्ता, लीलाधर राम, रामचंद्र पटेल, चन्द्रिका राम, मुर्तूजा खां, फागू लाल चौहान, रामा शंकर चौहान, जैनुद्दीन अंसारी, सुरेश चौधरी, उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी