पुल नहीं बनेगा तो होगा वोट का बहिष्कार

By Edited By: Publish:Wed, 09 Apr 2014 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 09 Apr 2014 08:27 PM (IST)
पुल नहीं बनेगा तो होगा वोट का बहिष्कार

संसू, हसनपुरा (सिवान) : प्रख्ाड मन्द्रापाली पंचायत के तिलौता रसूलपुर महादलित बस्ती में नहर पर पुल नहीं बनने से क्षुब्ध सैकड़ों ग्रामीणों ने पुल स्थल पर ही जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि इस पुल का टेंडर भी हो गया था। इसके बावजूद पुल निर्माण कार्य नहीं किया गया। इस पुल का टेंडर 35 लाख 96 हजार में सांसद मद से हुआ था। हंगामा करने वालों में विद्यार्थी राम, सुनिल राम, परमेश्वर राम, वीरेन्द्र मांझी, ललटु बैठा, राजेश बैठा, अजीत कुमार, दिनेश राम सहित सैकड़ों लोगो ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण मलबुरीवश वहां बांस की चचरी पुल बनाकर किसी तरह आवागमन किया जा रहा है। इसकी सूचना लोगों ने जिलाधिकारी से कर न्याय की गुहार लगायी है। लोगों ने बताया कि इस गांव में कुल 600 महादलित परिवार अपना गुजर-बसर करता है। अगर पुल नहीं बना तो किसी भी पार्टी को हमलोग वोट नही डालेंगे और वोट का बहिष्कार करेगे।

chat bot
आपका साथी