मेरी सरकार बनी तो छात्रों को बाइक व छात्राओं को स्कूटी : पप्पू यादव

सीतामढ़ी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लालू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:31 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:31 AM (IST)
मेरी सरकार बनी तो छात्रों को बाइक व छात्राओं को स्कूटी : पप्पू यादव
मेरी सरकार बनी तो छात्रों को बाइक व छात्राओं को स्कूटी : पप्पू यादव

सीतामढ़ी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि आपने उन्हें 30 साल दिए मुझे केवल 3 साल मौका दीजिए। मैं बिहार की तस्वीर एवं तकदीर बदल कर रख दूंगा। तीन साल में बिहार नंबर वन नहीं बना तो राजनीति छोड़ दूंगा। पप्पू यादव शुक्रवार को नरगां में पार्टी प्रत्याशी सरिता यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार पर राज करने वालों ने इसे गरीबी की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। किसी को कुछ नहीं मिला। अगर मुझे मौका मिला तो परिहार को एशिया का नंबर वन बना दूंगा। चार लाख लोगों को यहीं घर में रोजगार दूंगा। बेरोजगारों को प्रतिमाह 6 हजार तो पेंशन वालों को तीन हजार प्रति माह दिया जाएगा। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मोदी सरकार रेलवे सहित 22 कंपनियां बेचने की फिराक में है। ये कंपनियां बिक गईं तो देश कंगाल हो जाएगा। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ने व मंच संचालन महेंद्र सिंह यादव ने किया। नानपुर शिवालय के मैदान में प्रत्याशी अनिसुर रहमान आरजू के समर्थन में आयोजित जनसभा में पप्पू यादव ने कहा कि कहा की आप लोगों ने हमारी सरकार बनाई तो इंटर पास कर आगे की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक बच्चों को 8 हजार रुपये प्रत्येक माह उनके खाते में भेजेगी। कहा की इतना ही नहीं आगे बढ़ने के लिए छात्रों को बाइक व छात्राओं को स्कूटी दिया जाएगा। सभा की अध्यक्षता जाप जिलाध्यक्ष सैयद एहतशामुल हक, संचालन समशे आलम ने किया। युवा जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, अनवारूल हक, अवध किशोर यादव, सुकेश पासवान आदि ने संबोधित किया। -----------------------------------

chat bot
आपका साथी