'हम मेजरगंज वाले हैं, घर से उठा लाएंगे...', हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्‍ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि पांच रईसजादों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर हाथ में हथियार लहराते हुए तस्वीर और वीडियो पोस्‍ट कर एक स्लोगन में लिखा था- हम मेजरगंज वाले है घर से उठा लाएंगे...!

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 23 May 2023 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2023 10:03 PM (IST)
'हम मेजरगंज वाले हैं, घर से उठा लाएंगे...', हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्‍ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेजरगंज में हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ ।

 संवाद सूत्र, सीतामढ़ी :  पुलिस ने उन तीनों बदमाशों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, जिन्‍होंने बीते दिनों हथियार के साथ इंटरनेट पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा था- 'हम मेजरगंज वाले है घर से उठा लाएंगे...!'  मेजरगंज थाना क्षेत्र के रहने इन तीनों बदमाशों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे, जिसमें ये लोग हथियार लहराते हुए नजर आ रहे थे। दैनिक जागरण में जब यह खबर प्रकाशित हुई तो पुलिस हरकत में आ गई।

एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि पांच रईसजादों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर हाथ में हथियार लहराते हुए तस्वीर और वीडियो पोस्‍ट कर एक स्लोगन में लिखा था- 'हम मेजरगंज वाले है घर से उठा लाएंगे...!'

थानाध्यक्ष लईक अहमद ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौकीदार के माध्यम से वायरल फोटो में दिख रहे युवकों का सत्यापन कराया।

आरोपियों की पहचान खुशनूर आलम पुरानी बाजार मेजरगंज, साहिल आलम हटा टोला, कुआरी मदन तौकीर अंसारी कुआरी मदन के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने युवकों के बारे में सत्यापन होते ही एसपी को सूचित किया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने तुरंत एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। उन युवकों के घर पर छापेमारी की गई।

 तलाशी के क्रम में तौकीर अंसारी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा जेब से एक कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ। जब्त मोबाइल में कई फोटो भी मिली है, जिसमें गिरफ्तार आरोपित हाथों में हथियार लिए हुए दिखाई पड़ रहे हैं। तीनों युवकों ने पूछताछ में अपने दो अन्य दोस्तों- कैफ रजा एवं जुनैद अंसारी के नाम भी बताए।

उन्होंने कहा कि उनके साथ मिलकर इसी देसी कट्टा के साथ फोटोशूट कर वायरल करते हैं। उन युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि खुशनूर आलम शराब तस्करी में पहले जेल गया था। मेजरगंज थाने में मामला दर्ज है।

chat bot
आपका साथी