मांगों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना

राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई ने शनिवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 11:15 PM (IST)
मांगों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना
मांगों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना

सीतामढ़ी। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई ने शनिवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया। वहीं, राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैद्यनाथ हाथी ने की। इस अवसर पर किसान सभा के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने कहा कि पूरे देश के किसान संकट में हैं। सरकार उनके फसल का लाभकारी मूल्य नहीं दे रही है। किसान मजबूर होकर अपनी फसल औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथ बेच रहे हैं। किसानों का कर्ज सरकार माफ नहीं कर रही है। जिस कारण वे आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। उनकी मांगों में सभी सरकारी एवं निजी बैंक, को ऑपरेटिव तथा साहुकारों से लिए गए कर्ज की माफी कर किसानों को कर्ज मुक्त करने, स्वामीनाथन कमीशन की अनुशंसा को लागू कर कृषि पैदावार के लागत का डेढ़ गुना दाम देने, 60 वर्ष तक के उम्र के सभी किसान, मजदूर व ग्रामीण दस्तकारों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन आदि शामिल हैं। धरना में राजकिशोर ठाकुर, नवल किशोर राउत, मोहन नायक, नवीन कुमार ¨सह, रामबाबू ¨सह, केदार शर्मा, सोनेलाल साह, उमाशंकर ¨सह, रामजीवन ¨सह, रामेश्वर मंडल, महेश पासवान, छठू बैठा, मो.ग्यासुद्दीन, अमित कुमार झा, आलोक प्रकाश व रामनरेश पासवान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी