मांगों के समर्थन में रसोइया संघ ने किया चक्का जाम

एमडीएम रसोइया की दैनिक मजदूरी 35 रुपये से बढ़ाकर 18 हजार प्रतिमाह करने, आकस्मिक, विशेष व मातृत्व अवकाश देने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 7 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे रसोइयों ने सोमवार को राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन के तहत •ालिा मुख्यालय डुमरा स्थित विश्वनाथपुर चौक पर जिला सचिव रामपुकार महतो तथा शहर के मेहसौल चौक पर सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं, केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 12:51 AM (IST)
मांगों के समर्थन में रसोइया संघ ने किया चक्का जाम
मांगों के समर्थन में रसोइया संघ ने किया चक्का जाम

सीतामढ़ी। एमडीएम रसोइया की दैनिक मजदूरी 35 रुपये से बढ़ाकर 18 हजार प्रतिमाह करने, आकस्मिक, विशेष व मातृत्व अवकाश देने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 7 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे रसोइयों ने सोमवार को राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन के तहत •ालिा मुख्यालय डुमरा स्थित विश्वनाथपुर चौक पर जिला सचिव रामपुकार महतो तथा शहर के मेहसौल चौक पर सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं, केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा। रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीब विरोधी है। 35 रुपये दैनिक मजदूरी ऊंट के मूंह में जीरा के समान है। कहा कि आन्दोलन के अगले चरण में आंबेडकर स्थल, डुमरा पर भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन किया जाएगा।

रीगा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मध्यान भोजन रसोइया संघ ने रीगा मेजरगंज पथ में मील चौक के समीप कुछ देर के लिए चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोईया ने मील चौक से स्टेशन तक पैदल मार्च कर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर मीना देवी, गीता देवी, सुशीला देवी, मंजू देवी, कौशल्या देवी, रामसखी देवी समेत कई रसोईया शामिल थी। जाम की सूचना पर जाम स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने रसोईया को जमकर फटकार लगाई और रास्ते को सुचारू रूप से शुरू कराया।

सोनबरसा : रसोइयों ने संघ की अध्यक्ष अनिता देवी के नेतृत्व में सैकड़ों रसोइयों ने सीतामढ़ी-सोनबरसा पथ को चिलरा बाईपास में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । करीब आधे घंटै तक इस सड़क जाम में सड़क किनारे दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर सोनबरसा थाना पुलिस के प्रभारी थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, पुअनि गौतम ¨सह, सत्येन्द्र प्रसाद व कन्हौली थाना पुलिस के महिला व - पुरुष जवान के साथ जाम स्थल पहुंचे। रसोइयों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया गया।

जाम व प्रदर्शन में मंजू देवी, अंचला देवी, रेणु देवी, कांति देवी, जासो देवी, शैल, कमला, रानी, सोनफी, सुनीता,संगीता, रेणु एवं गुड्डी देवी आदि शामिल थी।

परिहार: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को रसोईया संघ ने मांगों के समर्थन में परिहार चौक को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान संघ के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में स्थानीय पुलिस के साथ समझाने के बाद संघ नेताओं ने जाम समाप्त किया। मौके पर सुरेश मंडल, नागेश्वर राय, नागेंद्र राय, तारा देवी, सुमारी देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, सहेली देवी, गीता देवी एवं सुंदर देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी