कॅरियर पोर्टल के माध्यम से कॅरियर के बारे में जानकारी ले सकेंगे छात्र

सीतामढ़ी। उच्च और उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को कॅरियर चयन में आसानी के लिए राज्य सरकार ने बिहार कॅरियर पोर्टल लांच किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:46 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:17 AM (IST)
कॅरियर पोर्टल के माध्यम से कॅरियर के बारे में जानकारी ले सकेंगे छात्र
कॅरियर पोर्टल के माध्यम से कॅरियर के बारे में जानकारी ले सकेंगे छात्र

सीतामढ़ी। उच्च और उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को कॅरियर चयन में आसानी के लिए राज्य सरकार ने बिहार कॅरियर पोर्टल लांच किया है। बिहार उन्नयन योजना के तहत शुरू इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से 460 प्रकार के कॅरियर के बारे में वांछित योग्यता की जानकारी, 6400 से अधिक तकनीकी शिक्षण संस्थानों की जानकारी तथा 955 से अधिक छात्रवृत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के बारे में जिले के छात्र-छात्राओं को जानकारी देने के लिए गुरुवार को एमपी हाई स्कूल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए यह पोर्टल काफी लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से पंजीकृत छात्र अपने पंजीयन संख्या को यूजर आईडी के रूप में इस्तेमाल कर इस पोर्टल का लाभ उठा सकेंगे। बताया कि युवाओं को नए जमाने के अवसरों से परिचित कराने और भविष्य में नौकरियों तथा उनसे संबंधित शिक्षा की जरूरत को समझने के लिए इसे लांच किया गया है। इसके माध्यम से छात्र छात्रवृत्ति समेत विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों से भी जुड़ सकेंगे। इस पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को जिले के विभिन्न उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन बिहार के तहत चल रहे स्मार्ट क्लास में दी जाएगी। शिक्षकों को छात्रों के मोबाइल पर पोर्टल लॉगिग करना, उसका इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में ज्योति, सहायक कार्यक्रम समन्वयक तैयब, कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार, राय गिरीशचंद्र सिन्हा, एसएन झा, कनीय अभियंता सह सहायक साधनसेवी भरत पासी समेत 70 विद्यालयों के प्राचार्य व नोडल शिक्षकों ने भाग लिए।

chat bot
आपका साथी