सीताराम नाम जाप महायज्ञ के लिए निकली कलश शोभा यात्रा

नानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदियन गांव स्थित महारानी स्थान परिसर में दस दिवसीय श्री सीताराम नाम जाप महायज्ञ शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 11:30 PM (IST)
सीताराम नाम जाप महायज्ञ के लिए निकली कलश शोभा यात्रा
सीताराम नाम जाप महायज्ञ के लिए निकली कलश शोभा यात्रा

सीतामढ़ी । नानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदियन गांव स्थित महारानी स्थान परिसर में दस दिवसीय श्री सीताराम नाम जाप महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ से पूर्व 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य कलश शोभा यात्रा में आस्था, भक्ति व श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। कलश शोभा यात्रा के साथ ही महारानी स्थान परिसर में विश्व कल्याणार्थ दस दिवसीय श्री सीताराम नाम जाप महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। प्रमुख मुकेश कुमार लाल व पंसस सह समाजसेवी राकेश दास के उपस्थिति में महात्मा लक्ष्मण दास महाराज के नेतृत्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा महारानी स्थान परिसर से शुरू होकर भदियन चौक से पटेल चौक होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए श्रीराम जानकी मठ के पास पोखर पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन कार्य किया गया। गंगा आरती की गई। आरती उतारने के बाद कलश में पवित्र जल भर कर लखनीपुर गांव से लखनीपुर हनुमान चौक होते हुए पुन: यज्ञ परिसर में पहुंची। वहीं यज्ञ स्थल पर भगवान के 24 अवतार के रूपों को उतार कर प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं महायज्ञ परिसर में झूला, मीना बाजार, मौत का कुंआ आदि का प्रबंध किया गया है। कलश शोभा यात्रा में बाबा अमित कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया किशुन साह, शिवराम प्रसाद, अर्जु पटेल, घनश्याम झा, रामदेव राय, लक्ष्मण दास, राम दास, दीपक कुमार सिंह, विक्की सिंह, रमण सिंह, सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, जीवछ साह, सहदेव राय, सुनील कुमार, नुनू राय, बेचन ठाकुर, परशुराम साह, रामहित राम, चंद्रकिशोर भगत, संजय कुमार, राहुल पटेल, रामवृक्ष राय, चंद्रिका राय, चानो राय, श्याम बाबू चौधरी सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे। जबकि कलश शोभा यात्रा में डीजे के भक्ति धुन पर बच्चे, बूढ़े, जवान महिला-श्रद्धालु झूम रहे थे।

chat bot
आपका साथी