सीतामढ़ी से सुनील कुशवाहा, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह समेत पांच ने दाखिल किए नामांकन

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सीतामढ़ी विधानसभा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना राजद के प्रदेश नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष शफीक खां युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव कांग्रेस सेवादल के डॉ.राजीव कुमार काजू युवा राजद के प्रदेश नेता हरिओमशरण नारायण सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अफजल राणा तथा जिला पार्षद संजय कुमार थे। इधर रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने समाहरणालय में नामांकन पर्चा दखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:11 AM (IST)
सीतामढ़ी से सुनील कुशवाहा, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह समेत पांच ने दाखिल किए नामांकन
सीतामढ़ी से सुनील कुशवाहा, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह समेत पांच ने दाखिल किए नामांकन

सीतामढ़ी । बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सीतामढ़ी विधानसभा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना, राजद के प्रदेश नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष शफीक खां, युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, कांग्रेस सेवादल के डॉ.राजीव कुमार काजू, युवा राजद के प्रदेश नेता हरिओमशरण नारायण, सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अफजल राणा तथा जिला पार्षद संजय कुमार थे। इधर, रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने समाहरणालय में नामांकन पर्चा दखिल किया। उनके साथ सांसद सुनील कुमार पिटू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो.उमेशचंद्र झा, गाढ़ा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार झा, रुन्नीसैदपुर मंडल अध्यक्ष शशिरंजन कुमार, युवा जदयू प्रदेश महासचिव अमित सहाय, कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, पूर्व भाजपा कोषाध्यक्ष रामायण कुमार, पप्पू कुमार थे। इसके अलावा रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से ही हिदुस्तान संपूर्ण आजादी पार्टी के सोनेलाल साह व निर्दलीय लव यादव ने नामांकन दाखिल किया। जबकि, बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू से स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान ने बेलसंड अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सांसद सुनील कुमार पिटू, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, डॉ.साजिद अली खान, किरण गुप्ता, अरुण सिंह आदि थे।

रुन्नीसैदपुर को भ्रष्टाचार मुक्त कराना पहली प्राथमिकता : पंकज

सीतामढ़ी: 29-रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि रुन्नीसैदपुर को भ्रष्टाचार मुक्त कराना पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के 15 वर्षों के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हैं उनको लेकर जनता के बीच जाएंगे। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए आइटीआइ कॉलेज व नर्सिंग ट्रेनिग कॉलेज खोलने की दिशा में पहल करूंगा। सात निश्चय योजना के तहत क्षेत्र में विकास हुए हैं। सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री के सात निश्चय-2 कार्यक्रम को लागू कराऊंगा। तेजस्वी यादव के सपना को साकार करूंगा : सुनील सीतामढ़ी: नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद 28-सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो बिहार के विकास का सपना देखा है। उसे साकार करना पहली प्राथमिकता है। किसानों का कर्जा माफी, बेरोजगारों को रोजगार, जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को शीघ्र पूरा कराना, शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त करना व मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी। बेलसंड का चौमुखी विकास पहली प्राथमिकता: चौहान

सीतामढ़ी: 30-बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बनाना पहली प्राथमिकता है। बेलसंड विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास के लिए संकल्पित हूं। अधूरे कार्यों को पूरा कराने तथा बिहार के विकास में बेलसंड की भागीदारी के लिए जनता के बीच जाऊंगी।

chat bot
आपका साथी