एसबीआइ मुख्य शाखा से हुई थी 2.19 करोड़ की निकासी

पुपरी शहर स्थित एसबीआइ एटीएम से लाखों रुपये गायब होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 12:17 AM (IST)
एसबीआइ मुख्य शाखा से हुई थी 2.19 करोड़ की निकासी
एसबीआइ मुख्य शाखा से हुई थी 2.19 करोड़ की निकासी

सीतामढ़ी। पुपरी शहर स्थित एसबीआइ एटीएम से लाखों रुपये गायब होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। रुपये गायब करने में एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के कर्मियों की संलिप्तता है या फिर साइबर अपराधियों का? तत्काल इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि पुलिस एफएसएल जांच के जरिए मामले का उद्भेदन करने में लगी है। एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी सीएमएस इंफोसिस के लोकेशन इंचार्ज प्रभाकर कुमार ने पुपरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात को आरोपित किया है। हालांकि प्राथमिकी में उसने स्पष्ट किया है कि बगैर पासवर्ड के रुपये गायब नहीं हो सकते है और पासवर्ड की जानकारी कंपनी के दो कर्मी चंदन और राजीव कुमार मिश्रा को थी। बताया है कि सोमवार को एसबीआई मुख्य शाखा से कुल 2 करोड़ 19 लाख रुपये निकाले गए थे। इनमें 1 करोड़ 19 लाख रुपये राजीव और चंदन की टीम को एटीएम में डालने के लिए दिए गए थे। इनमें शंकर चौक डुमरा स्थित एटीएम में 15 लाख, सिमरा में 17 लाख, विश्वनाथपुर में 12 लाख, बाजपट्टी में 15 लाख, नर्मदा आइटीआइ पुपरी में 15 लाख और सर्वाधिक 42 लाख रुपये पुपरी के मधुबनी बस स्टैंड एटीएम में डाले गए थे। अंतिम लो¨डग पुपरी में हुई थी। अगले दिन मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे जब एटीएम से रुपये नहीं निकलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोकेशन मैनेजर ने जब मामले की तहकीकात की तो 41 लाख 22 हजार 700 रुपये गायब पाया गया। इस एटीएम में सोमवार को 42 लाख रुपये डालने के बाद एटीएम में कुल रकम 45 लाख 85 हजार 200 रह गए थे। ग्राहकों की निकासी के बाद एटीएम से 41,22,700 रुपये गायब पाए गए।

chat bot
आपका साथी