शहीदों की शहादत को सलाम, एक दीया उनके नाम

सीतामढ़ी । शहीदों की शहादत को याद करने के लिए दैनिक जागरण के'एक दीया शहीदों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 12:23 AM (IST)
शहीदों की शहादत को सलाम, एक दीया उनके नाम
शहीदों की शहादत को सलाम, एक दीया उनके नाम

सीतामढ़ी । शहीदों की शहादत को याद करने के लिए दैनिक जागरण के'एक दीया शहीदों के नाम'अभियान के तहत रविवार को सैनिकों की याद में हजारों दीप जले। जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम के उर्विजा कुंड, शहर के नगरपालिका मध्यविद्यालय परिसर स्थित मेजर चंद्रभूषण स्मारक स्थल और जिला मुख्यालय डुमरा के भीसा स्थित शैक्षणिक संस्थान विद्यांगन परिसर में शहीदों के नाम दीप जला लोगों ने उनकी शहादत को याद किया। इस आयोजन में नगर विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, चिकित्सक, परोहा पंचायत की मुखिया, शिक्षाविद, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के अलावा छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। विद्यांगन में आयोजित समारोह के दौरान महाराष्ट्र के नासिक में तैनात सेना के जवान इम्तियाज आकर्षण के केंद्र रहे। नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने दैनिक जागरण की इस पहल की सराहना की। कहा कि यह शहीद सैनिकों के लिए राष्ट्रीय सम्मान है। इसके लिए दैनिक जागरण धन्यवाद का पात्र है। जबकि डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान शैलेंद्र कुमार ने इस अभियान को शहीदों का सही सम्मान करार दिया। परोहा पंचायत की मुखिया मनतोरिया देवी ने इस अवसर पर समाज के हर तबके के लोगों से दीपावली के दिन एक-एक दीप शहीदों के नाम जलाने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्षा विमला सिन्हा ने दैनिक जागरण के प्रति आभार जताया। उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने कहा कि दैनिक जागरण का यह अभियान सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों व देश की सीमा की रक्षा करते हुए प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीदों के परिजनों का हौसला बुलंद करेगा।

---------------------

शहीदों के नाम दीया कार्यक्रम के तहत इन लोगों ने जलाए दीप

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा के भीसा स्थित शैक्षणिक संस्थान विद्यांगन में नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, डुमरा नगर पंचायत अध्यक्ष विमला सिन्हा, उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान शैलेंद्र कुमार, परोहा मुखिया मनतोरिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि गौरी यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रामज्ञान उर्फ मोहन, शिक्षक एसएन झा, अर¨वद कुमार, अंजुम रेजा, माधव कुमार, नेहाल अहमद, माया शंकर, वार्ड पार्षद मृत्युंजय कुमार संजय, सेवानिवृत कर्मी युनूस, नासिक में तैनात सेना के जवान सह भीसा निवासी इम्तियाज खान, डुमरा पीएचसी के चिकित्सक डॉ. धनंजय कुमार, स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र कुमार, शिवानी, सोनाली, मानसी, सरफराज, असफाक, दिलखुश, राजीव कुमार, मुहम्मद वसी, चंदन कुमार, मोनिका, आफरीन, संतोष, अंजुम, जफरुद्दीन, अवनिश, आनंद राज, अमित पांडेय, सलोनी कुमारी, धीरज कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार, मंजर रिजवान, निरंजन कुमार, मधुरेंद्र कुमार, संजीव, रितेश, राकिर हुसैन, रवि कुमार, निलेश कुमार, रवि किशन, बिट्टू कुमार, आशीष कुमार, मकबूल, संतोष कुमार, बिट्टू यादव, अमरनाथ कुमार, गो¨वद कुमार, अमित कुमार, सुबोध कुमार, सुधीर कुमार, रत्नेश कुमार, गौरव कुमार, रितेश कुमार व अविनाश कुमार आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहीदों की शहादत को दीप जला कर सलाम किया। जानकी जन्म स्थली पुनौरा धाम स्थित उर्विजा कुंड में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख दिनकर पंडित के नेतृत्व में दुर्गानंद राय, हरि किशोर साह, राम किशोर पंडित, चुनचुन पंडित, श्रवण कुमार, राम बाबू मरांडी, राम प्रवेश पंडित, सुधीर पंडित, संजीव कुमार व संजीत समेत दर्जनों लोगों ने शहादत के दीप जलाए। जबकि प्रजापति कुम्हार संघ की ओर से जिलाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में दिनकर पंडित, युगल किशोर पंडित, राज किशोर पंडित, नील कमल, संजीव कुमार पंडित, मनीष कुमार पंडित, कौशल किशोर पंडित, योगो पंडित, सोगारथ पंडित, उपेंद्र पंडित, भोला पंडित, सुधीर पंडित, विश्वनाथ पंडित, राजेश पंडित, डोमन पंडित, चुनचुन पंडित, हरि किशोर पंडित, भोला पंडित, संजीत पंडित, सुदर्शन पंडित, सुदिष्ट कुमार पंडित, सुनील कुमार पंडित, राम प्रवेश पंडित, अरूण कुमार पंडित, राम किशोर पंडित, संजय कुमार पंडित, उमेश पंडित, सुदिश प्रजापति, रवींद्र कुमार पंडित व शिवचंद्र पंडित आदि ने शहीदों की याद में दीप जलाए। उधर, नगरपालिका मध्य विद्यालय स्थित मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी स्मारक स्थल पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा काजू, कांग्रेस नेता रितेश रमण ¨सह, मनोज कुमार ¨सह, आलोक कुमार, राहुल कुमार द्विवेदी, विजय ¨सह राठौर, रोहन झा, अमरनाथ सहनी, राहुल मिश्रा, मुन्ना प्रसाद, विकास ¨सह, महावीर शर्मा, शिक्षक तेज नारायण, विकास ¨सह, मुन्ना कुमार, अनिल कुमार, शंकर पासवान, संजय शर्मा, राजू मिश्रा व मुकेश ठाकुर

---------

आज भी जलेंगे शहीदों के नाम दीप

सीतामढ़ी : शहीदों के नाम दीया अभियान के दूसरे दिन भी हजारों दीप जलेंगे। इसके तहत शहर स्थित खेमका अस्पताल में लायंस क्लब सेंट्रल की ओर से चिकित्सक, व्यवसायी, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता दीप जलाएंगे। जबकि मुख्यालय डुमरा स्थित शंकर चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता माधव कुमार चौधरी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता शहीदों के नाम दीप जलाएंगे।

------------------

chat bot
आपका साथी