केंद्रों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : एसआरजी

साक्षरता केन्द्रों का नियमित रूप से केआरपी अनुश्रवण करें। कम से कम एक फोटो जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:36 AM (IST)
केंद्रों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : एसआरजी
केंद्रों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : एसआरजी

सीतामढ़ी। साक्षरता केन्द्रों का नियमित रूप से केआरपी अनुश्रवण करें। कम से कम एक फोटो जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ये बाते बुधवार को डुमरा बीआरसी पर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में एसआरजी संजय कुमार मधु ने कही। उन्होंने केआरपीओ को संबोधित करते हुए कहा कि महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत चलने वाले साक्षरता केन्द्रों, ट्यूशन केन्द्रों के साथ साथ चेतना सत्र में भी स्वयंसेवकों की उपस्थिति अनिवार्य है। स्वयंसेवक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद उन्हे स्कूल के चेतना सत्र में भाग लेना सुनिश्चत करने के साथ नवसाक्षर महिलाओं को साक्षर करते हैं। सरकार की इस महती योजना की सफलता में सभी कर्मियों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कई प्रखंडों से अब तक वार्ड, टोला के साथ निदेशालय द्वारा मांगी सूची, स्वयं सेवकों की सूची, अनुपस्थिति विवरणी, मासिक व भौतिक प्रतिवेदन,नामांकित बच्चों की सूची दो दिनों के अंदर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक में केआरपी संजय कुमार ¨सह, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार,शैल देवी,रीता कुमारी, हेमलता कंचन,मनोज कुमार समेत सभी केआरपी मौजूद थे। -------------

साक्षर भारत के जिला मुख्य समन्वयक ने दिया प्रभार

सीतामढ़ी, जनशिक्षा निदेशक व सरकार के उपसचिव के पत्र के आलोक में डीपीओ साक्षरता मो. जियाउल होदा खान के निर्देश पर साक्षर भारत के जिला समन्वयक नागेन्द्र पासवान ने अपना प्रभार डीपीओ कार्यालय में तैनात लिपिक को सौंप दिया। मालूम हो कि निदेशालय द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में जिला स्तरीय समन्वयकों को अपना प्रभार जिला कार्यालय के लिपिक,प्रखंड स्तर के समन्वयकों को बीईओ द्वारा नामित व्यक्ति को व पंचायत स्तर के प्रेरकों को नोडल विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को देने का निर्देश दिया गया है।

महासंघ की बैठक में हुई समस्याओं पर चर्चा

सीतामढ़ी : शहर स्थित ललित आश्रम परिसर में अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें साक्षर भारत मिशन कर्मियों की समस्याओं पर विचार किया गया। जिलाध्यक्ष ने संघ के सभी सदस्यों से प्रभार सौंपने का आग्रह किया। साथ ही प्रभार सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामप्रीत राम, गो¨वद राम, विजय कुमार, किशोर कुमार, रामबाबू ¨सह, सीताराम साह, विश्वनाथ साह, विजय पासवान, रंजन कुमारी, दीपमाला कुमारी, मुन्ना कुमार, निर्मला कुमारी, पूर्णकला कुमारी, जलंधर कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र राम, विनोद पासवान एवं राधा कुमारी सहित दर्जनों कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी