श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी, आज निकलेगी निशान शोभा यात्रा

शहर के कोट बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 01:19 AM (IST)
श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी, आज निकलेगी निशान शोभा यात्रा
श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी, आज निकलेगी निशान शोभा यात्रा

सीतामढ़ी। शहर के कोट बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व संध्या पर मंदिर को रंगीन बल्बों व फूलों से सजाया गया, वहीं हनुमान चालिसा का सस्वर पाठ भी किया गया। जिसमें दर्जनों श्रद्वालु शामिल हुए । श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि गुरुवार को श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, कोट बा•ार से विशाल निशान शोभा यात्रा निकलेगी। इस विशाल निशान शोभा यात्रा में एक हजार से ज्यादा भक्त हनुमान जी की पताका निशान के रूप में लेकर निकलेंगे। निशान यात्रा के साथ कलाकारों का ग्रुप भक्त हनुमान, भगवान राम, माँ सीता आदि के रुप में साज सज्जा कर भाव नृत्य करते साथ चलेंगे। रात्रि में हनुमान ज्योति, रात्रि जागरण व भाव नृत्य होगा और पूरी रात प्रभु के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे। दूसरे दिन 19 अप्रैल, शुक्रवार को हनुमान जी के महामंत्र के जाप के साथ गर्भगृह में हनुमान जी का दर्शन के बाद महाआरती होगी, उसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सभी कार्यक्रम पंडित तेजपाल शर्मा, पंडित लालबाबू शर्मा, पंडित मुन्ना शर्मा की देखरेख में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी