प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान : प्रभारी मंत्री

जिले में विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की रविवार को शुरूआत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:43 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:43 AM (IST)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान : प्रभारी मंत्री
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान : प्रभारी मंत्री

सीतामढ़ी। जिले में विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की रविवार को शुरूआत हो गई। शहर स्थित राजेंद्र भवन में आयोजित भव्य समारोह में मौजूद लोगों ने झारखंड से पीएम मोदी द्वारा योजना के उदघाटन का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा। वहीं प्रसारण कार्यक्रम के बाद सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद राम कुमार शर्मा, विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता, विधायक दिनकर राम, गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव व सिविल सर्जन डॉ. एके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री ने जिले के 15 लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर राजेंद्र भवन में लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने ताली बजा कर मंत्री समेत मौजूद लोगों का अभिवादन किया। मौके पर डीआइओ डॉ. केडी पूर्वे, एसीएमओ, डीएमओ डॉ. आरके यादव, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, रामध्यान उर्फ मोहन कुमार, विनोद कुमार, समरेंद्र नारायण वर्मा, संतोष कुमार, प्रभात कुमार, जितेंद्र कुमार, डॉ. कामेश्वर प्रसाद व नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ. वरूण कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी। अब इलाज के अभाव में नहीं जाएगी किसी गरीब की जान : मंत्री

सीतामढ़ी : सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए योजना की जानकारी दी। कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। अब देश में ऐसा कोई गरीब नहीं होगा, जिसकी मौत दवा और इलाज के अभाव में होगी। यह पीएम की अति महत्वाकांक्षी योजना है। एक साथ पूरे देश में यह योजना लागू की जा रही है। स्वच्छ भारत के बाद अब स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना के साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की गई है। कहा कि इस योजना के तहत जिले के 4,45,858 गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। देश के किसी भी निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम व अस्पताल में मरीजों को दवा, आवासन, इलाज और आपरेशन की व्यवस्था मुफ्त दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए निजी क्लीनिक, अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों से करार किया है। इलाज और आपरेशन की यह व्यवस्था पूरी तरह पेपरलेस और कैशलेस होगी। इस सुविधा के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीबों के बीच गोल्डेन कार्ड जारी किया जाएगा। जिस पर एक नंबर होगा। इस कार्ड के आधार पर या गोल्डेन कार्ड नंबर बता अंगूठे का निशान लगा इलाज करा सकते हैं। मरीज के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सरकार उक्त अस्पताल को भुगतान करेगी। कहा कि गरीबी में ¨जदगी जी रहे लोगों के बेहतर इलाज के मद्देनजर यह योजना वरदान साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर किया गया है। जनगणना 2011 के डाटा बेस में मौजूद चिन्हित पात्र परिवारों के सभी सदस्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में शामिल होंगे। सीतामढ़ी जिले में लगभग 445858 लाभार्थी है। इसके लिए जिले में जो अस्पताल चयनित होंगे वहां सभी तरह की बीमारियों का इलाज करवाया जाएगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास शुरू कर दिया गया है। किस प्रखंड में कितने लाभार्थी को मिलेगा लाभ ::::: प्रखंड लाभार्थियों की संख्या

बैरगनिया 12,974

बाजपट्टी 29,748

बथनाहा 27,262

बेलसंड 16,097

बोखड़ा 21,667

चोरौत 13,010

डुमरा 47,130

मेजरगंज 16,002

नानपुर 19,675

परिहार 47,550

परसौनी 7800

पुपरी 24,042

रीगा 28,184

रून्नीसैदपुर 54,396

सोनबरसा 33,767

सुप्पी 20,083

सुरसंड 26,482 कुल 4,45,858

chat bot
आपका साथी