श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर फैंसी ड्रेस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

शहर के कोट बाजार स्थित आरओएस मो¨ल्डग क्ले स्कूल के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर फैंसी ड्रेस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 07:19 PM (IST)
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर फैंसी ड्रेस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर फैंसी ड्रेस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सीतामढ़ी। शहर के कोट बाजार स्थित आरओएस मो¨ल्डग क्ले स्कूल के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर फैंसी ड्रेस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में अनुष्का शर्मा, अपूर्व बाजोरिया, आशी शर्राफ, राघव शर्मा, पार्थ सुंदरका, राधा मंडल, दीक्षा कुमारी, आयान झा, प्रियांशु, आयुष कुमार, दिव्या कुमारी, यिशु कुमारी, श्रेया, तान्या गुप्ता आदि बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चे फैंसी ड्रेस में राधा-कृष्ण का परिधान धारण कर सबका मन मोह लिया। राधा-कृष्ण के रूप में बच्चें काफी आकर्षक लग रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे राधा-कृष्ण पर आधारित गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह-वाही पायी। इस अवसर पर बच्चे उत्साहित व प्रसन्न दिख रहे थे। स्कूल के चेयनमैन वैभव सुंदरका ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव विद्यालय परिसर में कराने का उदेश्य शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार से अवगत रहे। जैसे भगवान श्रीकृष्ण और राधा ने अपने कार्य इस लोक और परलोक में अपनी जयकार कराई। उनके कार्यों के अनुरूप ही हमें भी कर्म पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हर किसी के सुख-दुख में साथ देना ही मानवीय मूल्य और सांस्कृतिक अवधारणा है। कार्यक्रम में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को श्री सुंदरका ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं समस्त देश वासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका कोमल, सोनी, अनुष्का, आरती गुप्ता, सुमन कुमारी, तुलिका कुमारी के अलावे अभिभावक मौजूद थे।

-------------------

संपादित : विजय

chat bot
आपका साथी