लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से एक लाख जुर्माना वसूला गया, कई पर केस

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार रात 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का पूरी तरह पालन कराने के आदेश डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 06:12 AM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से एक लाख जुर्माना वसूला गया, कई पर केस
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से एक लाख जुर्माना वसूला गया, कई पर केस

जासं, सीतामढ़ी : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार रात 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का पूरी तरह पालन कराने के आदेश डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दिए हैं। डीएम ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बेवजह कोई घर से बाहर न निकलने पाए। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। वैसे इसका उल्लंघन करने वालों से एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला हुआ है। कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छह से एक माह की सजा का प्रावधान भी है। हालांकि, जमानतीय धारा होने के चलते मंगलवार को एक व्यवसायी नगर थाने से जमानत पर छूट गया। लॉकडाउन कोषांग के वरीय पदाधिकारी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पूरी सख्ती के साथ लॉक डाउन किया जा रहा है। लगभग 1 लाख से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई है। वही कुछ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। डीएम ने कहा कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत लॉकडाउन को पूरी शक्ति के साथ शत-प्रतिशत लागू करवाने की जिम्मेवारी लॉकडाउन इन्फोर्समेंट कोषांग की होगी। प्रचार-प्रसार सा संचार कोषांग कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित प्रमाणिक जानकारी का प्रसारण तथा सभी प्रकार के सूचना का संग्रहण करेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रत्येक दिन संध्या में अपने कोषांग के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए समीक्षा करेंगे। समीक्षा प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभात भूषण, डीसीएलआर संजय कुमार सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

------------------

chat bot
आपका साथी