अब फ्री वाई फाई का रेलवे स्टेशन पर उठाइए आनंद

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जंक्शन व जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन अब वाइ-फाइ से लैस होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:13 AM (IST)
अब फ्री वाई फाई का रेलवे स्टेशन पर उठाइए आनंद
अब फ्री वाई फाई का रेलवे स्टेशन पर उठाइए आनंद

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जंक्शन व जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन अब वाइ-फाइ से लैस होने जा रहा है। इन स्टेशनों पर आप मुफ्त में इंटरनेट सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ट्रेन लेट है, इंतजार भारी पड़ रहा हो, उसका लोकेशन जानना हो अर्थात् ट्रेन कहां है, कब पहुंचेगी, किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, आरक्षण की स्थिति क्या है, यह सब बस एक क्लिक में पता चल जाएगा। यात्रा टिकट भी मोबाइल से ही निकाल सकेंगे। पूछताछ काउंटर या स्टेशन मास्टर से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तुरंत स्मार्ट फोन निकालिए और वाइ-फाइ कनेक्ट करिए। वाइ-फाइ के जरिए ऑनलाइन सुविधा चाहिए या मनोरंजन की इच्छा हो तो उसका लाभ उठा पाएंगे। यात्री कभी भी वाइ-फाइ सुविधा का लाभ ले सकेंगे। 100 मीटर की दूरी तक वाइ-फाइ काम करेगा। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और सर्कुलेटिंग एरिया में 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी। सीतामढ़ी जंक्शन समेत जनकपुर रोड, रीगा, बाजपट्टी, ढेंग, बैरगनिया स्टेशन वाइ-फाइ से लैस किए जा रहे हैं। समस्तीपुर मंडल के 84 स्टेशनों पर ये सुविधा मिलने से यात्रियों की बल्ले-बल्ले होगी। वाइ-फाई ऐसे करिए कनेक्ट

इस सुविधा का इस्तेमाल स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला कोई भी यात्री कर सकता है। स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में वाइ-फाइ ऑन करके रेलवायर वाइ-फाइ नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा। मोबाइल नंबर एंटर करने पर एक ओटीपी प्राप्त होता है और यह एंटर करते ही मोबाइल वाइ-फाइ नेटवर्क से जुड़ जाता है। इन स्टेशनों पर मिल रही थी वाइ-फाइ सुविधा

पहले वाइ-फाइ की सुविधा सिर्फ 'ए' वन और 'ए' ग्रेड स्टेशनों पर ही थी। अब छोटे स्टेशनों पर भी बहाल हो रही है। यहां तक कि रेलवे हॉल्ट पर भी सुविधा मिलने वाली है। फिलहाल समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, मोतिहारी, रक्सौल, राजनगर, पूर्णिया, खजौली और थलवारा स्टेशनों पर यह सुविधा थी। कोट

'डिजिटल इंडिया' पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाइ-फाइ सुविधा देने का वादा किया था। चरणबद्ध उसको पूरा किया जा रहा है। मुफ्त वाइ-फाइ सुविधा वाकई रेलयात्रियों के लिए खुशियों भरी सौगात है।

वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम समस्तीपुर, पूमरे।

chat bot
आपका साथी