बाजपट्टी विस क्षेत्र के नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन

सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र संख्या 27 बाजपट्टी सीट के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:54 AM (IST)
बाजपट्टी विस क्षेत्र के नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन
बाजपट्टी विस क्षेत्र के नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन

सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र संख्या 27 बाजपट्टी सीट के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया, लेकिन पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार, अपर एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार निर्धारित समय दिन के 11 से 3 बजे तक प्रत्याशी के आने का इंतजार करते रहे। जबकि पिछले दो दिनों में सात अभ्यर्थियों ने नामांकन रसीद कटवा लिया है। इनमें जदयू प्रत्याशी के रूप में डॉ. रंजू गीता, राजद से मुकेश कुमार यादव के अलावा रेखा कुमारी, नरेश साह, मोसदरे आलम कुरैशी, सर्वेश ठाकुर और सुबोध साह शामिल है। इधर,

पर्चा दाखिल किए जाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में पुख्ता तैयारी की गई है। प्रवेश द्वार प्रखंड कार्यालय से लेकर नामांकन स्थल तक सभी मार्गों को बैरिकेडिग कर आधा दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। दूसरे चरण के तहत इस सीट के लिए 3 नवंबर को चुनाव होगा। इसके लिए 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन, नामांकन पत्र की छंटाई 21 अक्टूबर और नामांकन वापसी की तिथि को निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी