अधिवक्ता के मुंशी की भूमि विवाद में हुई हत्या, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के समीप शनिवार देरशाम डुमरा कोर्ट में अधिवक्ता के मुंशी रामाशंकर साह की हत्या की घटना में पुलिस ने पांच आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 12:55 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:13 AM (IST)
अधिवक्ता के मुंशी की भूमि विवाद में हुई हत्या, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
अधिवक्ता के मुंशी की भूमि विवाद में हुई हत्या, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के समीप शनिवार देरशाम डुमरा कोर्ट में अधिवक्ता के मुंशी रामाशंकर साह की हत्या की घटना में पुलिस ने पांच आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र संजय साह के बयान के आधार पर गांव के ही पांच लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें गांव के ही पवन कुमार, धरीक्षण सिंह आदि शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच भूमि विवाद को लेकर कई वर्षों से मुकदमा चल रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। मुंशी रामाशंकर साह डुमरा कोर्ट से काम निपटाकर रोजाना की तरह साइकिल से घर लौट रहे थे। दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उनको रास्ते में घेरकर गोली मारी। एक गोली पीठ में तो दूसरी सीने में लगी। घटना के साथ ही पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि भूमि विवाद में यह वारदात हुई है। तीन वर्ष पूर्व मझौरा गांव कुछ लोगों ने रड से प्रहार कर मुंशी को जख्मी कर दिया था। एनएच-77 से सटे रामनगरा एवं किशनपुर के बीच में अपराधियों ने उको रोककर करीब से गोली मारी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था। रास्ते में उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी