अपना प्रभार नहीं सौंपेंगे प्रेरक समन्वयक

ललित आश्रम प्रांगंण में जिला प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष मनीष पंडित की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:37 AM (IST)
अपना प्रभार नहीं सौंपेंगे प्रेरक समन्वयक
अपना प्रभार नहीं सौंपेंगे प्रेरक समन्वयक

सीतामढ़ी। ललित आश्रम प्रांगंण में जिला प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष मनीष पंडित की अध्यक्षता में हुई। इसमें जनशिक्षा निदेशक व राज्य सरकार के शिक्षा विभाग उप सचिव के आदेशानुसार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता द्वारा प्रभार सौंपने के लिए जारी किए गए निर्देश पत्र का विरोध करते हुए अपना प्रभार नहीं सौंपने का निर्णय लिया गया। संचालन रामपदार्थ राय ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक मानदेय सहित कार्यालय व्यय, महापरीक्षा मद तथा कार्यक्रम व्यय मद की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक वे लोग अपना-अपना प्रभार किसी भी सूरत में नहीं सौंपेंगे। सात वर्षों से निष्ठापूर्वक कार्य किया गया। लेकिन राज्य सरकार के निदेशक ने पत्र जारी कर सभी प्रेरक-समन्वयक को सेवा मुक्त कर दिया। विगत 21 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। नतीजा साक्षरताकर्मी भुखमरी के कगार पर हैं। कहा कि मानदेय सहित अन्य मदों की राशि का अगर ससमय भुगतान नहीं किया गया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा। जिला प्रवक्ता विद्यानंद यादव ने उच्च न्यायालय के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि साक्षरता कर्मियों को न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा। सम्मानजनक वेतन के साथ सेवा स्थायी होगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राय, अरुण कुमार, मनीष कुमार, रामकिशोर ¨सह, रामवरण ¨सह, अकबर, कृष्णमोहन कुमार, रघुनाथ दास, चुम्मन कुमार, कपिल सहनी, ललन साह, कुमार प्रमोद, गोपाल ठाकुर, फकरूद्दीन अली अहमद, अशोक कुमार, रामप्रीत राम एवं अंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी