उदारता के साथ बांटे मुद्रा लोन : डीएम

सीतामढ़ी। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने बैंकों से उदारता के साथ मुद्रा ऋण बांटने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 12:46 AM (IST)
उदारता के साथ बांटे मुद्रा लोन : डीएम
उदारता के साथ बांटे मुद्रा लोन : डीएम

सीतामढ़ी। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने बैंकों से उदारता के साथ मुद्रा ऋण बांटने की अपील की है। डीएम ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आकांक्षी जिला से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुद्रा योजना के तहत ऋण बांट बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने की अपील बैंकों से की। डीएम ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और जनधन योजना की समीक्षा की। वहीं अब तक की उपलब्धियों पर संतोष जताया। हालांकि अटल पेंशन योजना पर डीएम ने असंतोष जताया। बैठक के दौरान एलडीएम द्वारा बताया गया कि जिले के 160 बैँक शाखाओं द्वारा मुद्रा लोन की सुविधा दी जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी ब्रांचों में मुद्रा लोन का लोगों व इससे संबंधित जानकारियां अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए। मुद्रा लोन के प्राप्त आवेदनों का ससमय निपटारा करे। उन्होंने कहा कि अगर लोन का आवेदन रिजेक्ट करते है तो उसका उचित कारण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना काफी महत्वपूर्ण योजना है। डीएम ने सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का भी निर्देश दिया। डीएम ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले बैंकों व उनके अधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कही। कहा कि पुरस्कार योजनावार दिया जाएगा। डीएम ने सभी बैंक प्रतिनिधियो को निर्देश दिया कि केसीसी पर विशेष ध्यान दे ताकि किसानों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। वहीं जीविका समेत स्वयं सहायता समूहों को भी सहजता के साथ वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी, एलडीएम, डीपीआरओ, डीपीएम, जीविका, नाबार्ड के डीडीएम सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी