माता जानकी की जन्मस्थली में लहराया एनडीए की जीत का परचम

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिटू ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सह पूर्व सांसद अर्जुन राय को लगभग ढाई लाख से अधिक मतों से शिकस्त देकर जहां शानदार जीत दर्ज की वहीं इस सीट पर एनडीए का दबदबा बरकरार रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 12:06 AM (IST)
माता जानकी की जन्मस्थली में लहराया एनडीए की जीत का परचम
माता जानकी की जन्मस्थली में लहराया एनडीए की जीत का परचम

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिटू ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सह पूर्व सांसद अर्जुन राय को लगभग ढाई लाख से अधिक मतों से शिकस्त देकर जहां शानदार जीत दर्ज की, वहीं इस सीट पर एनडीए का दबदबा बरकरार रखा। एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिटू को 5,67,745 और महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ.अर्जुन राय को 3,17,206 मत मिले। जीत का अंतर 2,50,539 का रहा। पिटू को 56.69 और अर्जुन को 31.23 फीसदी मत मिला। मैदान में कुल 20 प्रत्याशी थे। इनमें लड़ाई में केवल पिटू और अर्जुन ही रहे। शेष प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। पिटू की जीत भी एकतरफा ही रही। किसी भी विधान सभा क्षेत्र और किसी भी राउंड में राजद प्रत्याशी ने मजबूत चुनौती नहीं दी। पिटू की जीत के बाद इलाके में जश्न का माहौल रहा। दोपहर बाद से ही शहर से लेकर गांव तक मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। लोगों ने आतिशबाजी कर और गुलाल उड़ा कर जीत के जश्न का इजहार किया। बताते चलें कि चुनाव में एनडीए और महागठबंधन समेत कुल 20 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें सुनील कुमार पिटू और डॉ. अर्जुन राय के अलावा बसपा के जसीम अहमद, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक के ब्रज किशोर, किसान पार्टी ऑफ इंडिया के मोहन साह, आम आदमी पार्टी के रघुनाथ कुमार, भारतीय मित्र पार्टी के रवींद्र कुमार चंद्र, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के राज किशोर प्रसाद, बज्जिकांचल विकास पार्टी के सुरेंद्र कुमार, निर्दलीय अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी, चंद्रिका प्रसाद, डॉ. जुनैद खान, ठाकुर चंदन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ अमित, नंद किशोर गुप्ता, महेश नंदन सिंह, रमेश कुमार मिश्र, लाल बाबू पासवान, विनोद साह और शशि कुमार सिंह शामिल हैं।

------------------------

प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हुई मतगणना

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा के एमपी हाईस्कूल और इससे ठीक सटे डायट भवन में गुरुवार की सुबह प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। छह बजे सुबह से ही कर्मी मतगणना केंद्र पहुंच चुके थे। डीएम एम. रामचंद्रुडू और प्रेक्षक के. निर्मला तथा प्रत्याशियों की मौजूदगी में इवीएम-वीवीपैट का मिलान किया गया। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। एमपी हाईस्कूल में बथनाहा, परिहार, सुरसंड और सीतामढ़ी विधान सभा क्षेत्र तथा डायट भवन में बाजपट्टी और रून्नीसैदपुर विधान सभा के इवीएम की काउंटिग की गई। प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबुल बनाए गए थे। प्रत्येक टेबुल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सहायक और एक सुपरवाइजर की तैनाती रही। इसके अलावा एक एआरओ भी तैनात रहे। मतगणना के लिए 400 विशेषज्ञ कर्मी के अलावा दंडाधिकारी, सशस्त्र बल और सुरक्षाकर्मी समेत 1500 से अधिक लोग मतगणना में लगाए गए थे।

------------------------

त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहा मतगणना केंद्र

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा के एमपी हाईस्कूल और डायट भवन स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई थी। दंडाधिकारी और सशस्त्र बल के अलावा अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने सुरक्षा की कमान थाम रखी थी। केंद्र पर तीन गेट बनाए गए थे। एक गेट से मतदान कर्मी और दूसरे गेट से प्रत्याशी और उनके एजेंट के प्रवेश करने की व्यवस्था थी। जबकि अधिकारी और मीडिया कर्मियों के लिए मेन गेट से प्रवेश की व्यवस्था की। मतगणना केंद्र के भीतर और बाहर की निगरानी सीसीटीवी से होती रहीं। मतगणना केंद्र पर बिजली, पानी, सुरक्षा और इलाज की पूरी व्यवस्था रहीं। मतगणना केंद्र परिसर में ही अधिकारी और कर्मियों के लिए चाय, पानी, लंच और भोजन की व्यवस्था रहीं। एसडीओ सदर द्वारा देर रात मतगणना केंद्र के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किए जाने और सड़क पर संगीनों का साया होने के कारण लोग केंद्र के इर्द-गिर्द फटकने से भी बचते रहे।

------------------------

मीडिया सेंटर से मिलती रही सूचना

सीतामढ़ी : मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा मीडिया सेंटर बनाया गया था। जहां डिस्प्ले बोर्ड पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणाम दिखाया जा रहा था। डिस्प्ले बोर्ड से मतदान से संबंधित अपडेट दी जा रही थी। इसके अलावा एलईडी टीवी भी लगाया गया था। जहां विभिन्न न्यूज चैनल के जरिए चुनाव परिणाम दिखाए जा रहे थे। उप निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार और जिला जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार खुद मौके पर मौजूद थे।

------------------------

बंद रही दुकानें, वाहनों का परिचालन भी बंद

सीतामढ़ी : मतगणना को लेकर सीतामढ़ी शहर और डुमरा की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। जबकि सड़क पर वाहनों का परिचालन भी आम दिन की तरह कम हुआ। डुमरा स्थित शंकर चौक, बड़ी बाजार और विश्वनाथपुर में प्रशासन द्वारा बैरिकेटिग कर परिचालन बंद कर दिया गया था। इसके चलते विश्वनाथपुर-बड़ी बाजार और गोशाला पथ में वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा। शहर से मुजफ्फरपुर जाने वाली बसे हुसैना और कांटा चौक के रास्ते चलती रही।

------------------------

उड़े गुलाल, बिकी फुल और मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी

सीतामढ़ी : वैसे तो चुनाव परिणाम जारी होने में शाम हो गयी लेकिन जीत का जश्न मनाने का सिलसिला सुबह 10 बजे के बाद से ही शुरू हो गया। प्रारंभिक रूझानों में एनडीए प्रत्याशी को बढ़त मिलने की खबर के बाद लोग जीत का जश्न मनाने लगे। नेताओं को फुल-माला पहनाया जाने लगा। लोग सड़क पर उतर कर गुलाल उड़ाते रहे। वहीं मोदी-मोदी के नारों से इलाका गूंजने लगा। लोग ढोल-ताशों की धुन पर नाचने लगे। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का इजहार करने लगे। जीत की खुशी में लोगों ने जम कर पटाखे फोड़े साथ ही आतिशबाजी किया। उत्साही युवाओं की टोली बाइक पर सवार होकर मोदी-मोदी के नारे लगाती रहीं।

------------------------

जिले में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

सीतामढ़ी : मतगणना बाद हिसा की आशंका और पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सीतामढ़ी प्रशासन अलर्ट रहा। इसके मद्देनजर पूरे जिले में जगह-जगह सशस्त्र बल तैनात रहे। एसपी अनिल कुमार, एएसपी विजय शंकर सिंह, डीएसपी सदर डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र और एसडीओ सदर मुकुल कुमार गुप्ता खुद शहर और डुमरा समेत विभिन्न इलाकों में गश्त लगाते रहे।

------------------------

बोले विजयी प्रत्याशी:::::

यह जीत पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित साह और सीतामढ़ी की जनता की जीत है। क्षेत्र के मतदाताओं ने देश में मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान किया। इसके लिए मैं सभी लोगों का आभारी हूं। मैं जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए सीतामढ़ी को विकसित जिला बनाऊंगा। :- सुनील कुमार पिटू, एनडीए प्रत्याशी।

-------------------

इलाके के गरीब, गुरबा समेत समाज के सभी वर्ग के लोगों ने मुझे अपना मतदान प्रदान किया है। सहयोग और समर्थन के लिए इलाके की जनता को बधाई :- डॉ. अर्जुन राय, राजद प्रत्याशी।

------------------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी