प्रखंड मुख्यालय पर रसोइया संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के तत्वावधान में शनिवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 12:49 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 12:49 AM (IST)
प्रखंड मुख्यालय पर रसोइया संघ ने किया धरना-प्रदर्शन
प्रखंड मुख्यालय पर रसोइया संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

सीतामढ़ी। जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के तत्वावधान में शनिवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना के बाद निदेशक मध्याह्न भोजन, बिहार के नाम संबोधित मांग-पत्र संबंधित बीडीओ को सौंपा गया। उनकी मांगों में 9 हजार रुपये वेतन देने, आकस्मिक विशेष, मातृत्व अवकाश देने, न्यूनतम मजदूरी लागू करने, गरीब एवं भूमिहीन रसोइयों को 5 डिसमिल जमीन तथा इंदिरा आवास देने, सेवा स्थायी करने एवं जीवन बीमा करने, साल में दो बार वर्दी देने, कैम्प लगाकर नियुक्ति पत्र देने आदि शामिल है। डुमरा प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार महतो की अध्यक्षता में धरना दिया गया।

पुपरी : 12 सूत्री मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नी देवी ने की। कहा कि जब मांगें पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर दर्जनों रसोईया मौजूद थी।

चोरौत : जिला मध्याह्न भोजन रसोईया संध के आह्वान पर प्रखंड मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने थाली पीटते हुए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेश झा ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती है आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल झा ने की तो संचालन भाकपा के अंचल मंत्री सह पंसस नरेश पासवान ने किया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिनियुक्त बीआरपी शैलेन्द्र कुमार ¨सह को ज्ञापन सौंपा। मौके पर भाकपा नेता रघुवीर मेहतर, प्रमोद कापड़, रीता देवी, सीता देवी, तारा देवी, वीणा देवी, कामनी देवी, विन्दा चौधरी, मनोज चौधरी, लालबाबू राय, दिनेश राय, लालपरी देवी, किरण देवी, मुन्द्रिका देवी, गीता देवी, रेणु देवी एवं शीला देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

बोखड़ा : प्रखंड मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप राय के नेतृत्व में रसोइयों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में थाली पीट कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इनकी मांगो की समर्थन करते हुए समाजसेवी कुलदीप प्रसाद यादव ने राज्य एवं केन्द्र की सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष प्रदीप राय ने कहा कि सरकार जब तक रसोइया की मांग को पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना- प्रदर्शन में संज्ञान देवी, गुड़िया देवी, किरण देवी, गीता देवी, अनीता देवी, नगीना देवी, कला देवी, सोने लाल पासवान एवं बिशन पासवान समेत सभी रसोइया मौजूद थे ।

रुन्नीसैदपुर: प्रखंड रसोइया संघ के बैनर तले शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ एस के बैठा को सौंपा । यह भी एलान किया कि उनकी मांगों पर मानवीय आधार पर विचार नहीं किया गया तो 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालय ,फरवरी में विधान सभा तथा मार्च 2018 में संसद भवन के समक्ष धरना- प्रदर्शन करेगी। मौके पर भारती देवी, जगदीश महतो, मिथिलेश राय ,विभा देवी, पूनम देवी, इंदू देवी एवं मीना देवी आदि मौजूद थी ।

भुतही: राज्य मध्याह्न रसोइया संघ के आह्वान पर सोनबरसा प्रखंड की मध्याहन भोजन रसोइयों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान रसोइया अपनी मांगों को लेकर थाली पीटकर विरोध जताया । धरना के बाद सभी रसोइयों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में अपनी मांगों की ज्ञापन सौंपा । कार्यक्रम की अध्यक्षता रसोइया मंजू देवी ने की। धरना में रेणु देवी, अनिता देवी, फूलों देवी, उषा देवी, वीणा देवी, सुनीता सुमित्रा, सुखिया देवी, कौशिल्या देवी, शीला देवी, सीमा देवी, दुखिया देवी, सरस्वती देवी, मलकिनिया देवी, राजकली देवी, कैलाशी देवी, बबिता देवी, सुशीला, राजकली सहित दर्जनों रसोइया शामिल थी।

chat bot
आपका साथी