जदयू नेता जियाउद्दीन खान ने की घाट की सफाई

सीतामढ़ी। छठ महापर्व से जुड़ी आस्था अनंत है। यह एक मात्र पर्व हैं जिसमें धर्म की दीवारें टूट जाती है और आस्था के आगे धर्म का कोई मायने नहीं रह जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 11:45 PM (IST)
जदयू नेता जियाउद्दीन खान ने की घाट की सफाई
जदयू नेता जियाउद्दीन खान ने की घाट की सफाई

सीतामढ़ी। छठ महापर्व से जुड़ी आस्था अनंत है। यह एक मात्र पर्व हैं जिसमें धर्म की दीवारें टूट जाती है और आस्था के आगे धर्म का कोई मायने नहीं रह जाता है। कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी बुधवार को जिला मुख्यालय डुमरा के परोड़ी घाट पर। लखनदेई नदी के तट पर हाथ में कुदाल लेकर घाट बनाते और टोकरी में मिट्टी रख सिर पर लाद कर लेकर जाते जदयू नेता सह पूर्व मुखिया हाजी जियाउद्दीन खान तस्वीर दिखी। यह तस्वीर जिस किसी ने देखी वह हतप्रभ रह गया। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले जियाउद्दीन खान को हिदुओं के महापर्व में घाट निर्माण करने की सामाजिक सदभाव की यह पहल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। हालांकि वह लोगों से छिप कर घाट बनाते नजर आए। पूछने पर बताया कि वह लंबे समय से हर साल छठ पर परोड़ी में घाट की सफाई करते है। खुद छठ घाट बनाते है। घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत करते है। व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण भी करते है। बताते ही उनकी आस्था सभी धर्मों में है और सभी पर्वों में विश्वास रखते है। मौके पर दिनेश राय, अजय मंडल, ललन कुमार, ब्रह्म राय, उमेश कुमार, नुरैन खां, तौकीर खान, संजय कुमार सिंह, गुड्डू, राजीव नंदन साह, कलेवर मंडल व लखिद्र पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी