भनसपट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस के मालिक को भेजा गया जेल

रुन्नीसैदपुर के भनसपट्टी बस हादसे के आरोपी चंदन रथ के मालिक संतोष चौधरी को गहन पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 01:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 01:36 AM (IST)
भनसपट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस के मालिक को भेजा गया जेल
भनसपट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस के मालिक को भेजा गया जेल

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर के

भनसपट्टी बस हादसे के आरोपी चंदन रथ के मालिक संतोष चौधरी को गहन पूछताछ के बाद सोमवार को जेल

भेज दिया गया। संतोष चौधरी मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के

रामपुरहरि गांव का निवासी है। बस चालक विनय राय की तलाश में पुलिस

की ओर से छापेमारी जारी है। इधर, हिरासत में लिए गए चंदन रथ सर्विस के मालिक प्रमुख नवल किशोर यादव को पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को मुक्त कर दिया। जबकि जेल गए संतोष चौधरी ने पुलिस के समक्ष खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस चंदन बस ट्रेवेल्स के अधीन संचालित होता था। उसके संचालक प्रमुख पति नवलकिशोर यादव हैं। वर्ष 2009 में इस बस की खरीद उसके नाम की गई थी। एक वर्ष पहले तक वह इस बस में महज 25 फीसद का हिस्सेदार था।एक वर्ष पूर्व हुए बंटवारे के बाद उसने इस कारोबार से अपने को अलग कर लिया था। बस के ऑनरशिप से संबंधित दस्तावेज का हस्तांतरण नहीं हुआ था। उसने रहस्योदघाटन किया कि चंदन बस ट्रेवेल्स की दो दर्जन से अधिक बस की खरीदारी दूसरों के नाम की गई है। दुर्घटनाग्रस्त बस का परिचालन परमिट के विपरीत किया जा रहा था। बस संख्या बीआर06 पी/9161 को परिवहन कार्यालय की ओर से मुजफ्फरपुर से रुन्नीसैदपुर- बेलसंड-गिसारा- बसबरिया (सीतामढ़ी) के लिए परिचालन परमिट निर्गत है। जबकि, इसका परिचालन मुजफ्फरपर से औराई के बीच जारी था। इस बस के लिए जारी फिटनेस अवधि 28 अगस्त 2017 की समाप्ति के बावजूद बस का परिचालन बदस्तूर जारी था।

दुर्घटनाग्रस्त बस से लेना-देना नहीं

चंदन रथ के संचालक एवं प्रमुख पति

नवल किशोर यादव की मानें तो दुर्घटनाग्रस्त

बस से उनका कोई लेना-देना नहीं है। करीब

एक वर्ष पूर्व हुए आपसी बंटवारे के बाद उनके पास महज आधा दर्जन बस ही शेष

है। बंटवारे के बाद बस संचालन में उनकी कंपनी के नाम का उपयोग सर्वथा गलत

है। जरूरत पड़ी तो संतोष चौधरी के

विरुद्ध मामला भी दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी