हेलेंस विद्यालय में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

हेलेंस विद्यालय प्रांगण में सोमवार को सत्र 2019-20 के इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:38 AM (IST)
हेलेंस विद्यालय में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
हेलेंस विद्यालय में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

सीतामढ़ी। हेलेंस विद्यालय प्रांगण में सोमवार को सत्र 2019-20 के इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उदघाटन विद्यालय के निदेशक सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ई.संजय सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहव‌र्द्ध्न करते हुए खेल भावना से निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने और जीत के जज्बे के साथ अनुशासनात्मक खेल खेलने पर बल दिया। कहा कि अनुशानयुक्त प्रदर्शन सर्वोच्चता का शिखर प्रदान करता है। इस अवसर पर चारों हाउस के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के साथ मार्च पास्ट किया एवं राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। उदघोषण कार्य युवाराज सिंह ने संभाला। उदघाटन मैच उजाला एवं दीप्ति हाउस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर उजाला हाउस ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति हाउस की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 89 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए उजाला हाउस की टीम दो विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवर में ही 91 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उजाला हाउस ने 8 विकेट से दमदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का खिताब उजाला टीम के अभिनव को 27 रन बनाने एवं दो विकेट लेने पर दिया गया। स्कोरर के रूप में नवीन सिंह व अंपायर के रूप में विवेक मिश्रा व अक्षय कुमार थे। मौके पर प्रशांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी